*हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिले के 51 कवि ,शायर, तथा साहित्यकारों को किया सम्मानित।
जहानाबाद हिन्दी दिवस के अवसर पर जहानाबाद जिले के 51 कवि, शायर, तथा साहित्यकारों को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अंगवस्त्र, डायरी पेन देकर मंगल भविष्य की कामना किया। जहानाबाद के होटल ताज जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम लोजपा नेत्री डॉ इन्दु कश्यप के अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद डॉ एस के सुनील ने किया इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिले के सभी सम्मानित होने वाले कवि शायर साहित्यकारों से अनुरोध किया की आप अपने कलम से नदियों का हो रहे अतिक्रमण, पेड़ों की कटाई पर कविता लिखें ताकि भविष्य में होने वाले जल संकट से हमारे आने वाले पीढ़ी को राहत मिले ।उन्होंने कहा कि आज स्थिती है ,कि पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है। हमलोग अभी पेयजल का कठिनाई सामना कर रहे हैं। इस अवसर पर गया से आये जिला साक्षरता समिति जहानाबाद के पूर्व समन्वयक डॉ टी एच खान ने अपनी मगही भाषा मे भाषण देकर कवियों को प्रोत्साहित किया। कवियों से उनसे सामाजिक बुराइयों पर कलम चलाने का अनुरोध किया ।
इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर हम नेता पम्पी शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुन्नू तथा जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा को कलाकारों ने सम्मानित किया। आज इस अवसर पर हर साल की भांति स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर जिले के संगीत शिक्षकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी को संगीत शिक्षक बहाली के आदेश देने के लिए आभार प्रकट करते हुए,सम्मानित किया। जिले के पत्रकारों द्वारा पूरे बिहार में एक साथ प्रेस क्लब बनाने के लिए आभार जताया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता रंजीत रंजन ने सभी अतिथियों को डायरी देकर सम्मानित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हाथों सम्मानित होने वाले प्रमुख शायर डा रहमत युनुस , डा अनवर डॉ शेरे अली , एस सम कादरी , सावित्री सुमन , कवि मे महेंद्र प्रसाद देहाती ,डॉ रविशंकर शर्मा, डॉ जय किंकर मिश्रा, मनोज कुमार कमल चितरंजन चैनपुरा, बृजेश मिश्रा, श्रीमती रूबी ,अनिल कुमार, महेश कुमार मधुकर, विश्वजीत महाराज, अरविंद कुमार आंजांश, अनिल कुमार फतेहपुरी
,धनंजय मिश्रा, महेश कुमार मधुकर , आभास रंजन ,सुभाष शर्मा ,सुधीर कुमार, रितेश सिंह अधिवक्ता, गौतम प्रासर , नंदन मिश्रा ,अजय विश्वकर्मा के अलावे जिले के प्रमुख इतिहासकार एवं साहित्यकार सत्येंद्र पाठक तथा सत्येंद्र कुमार मिश्रा,अशोक प्रियदर्शी शामिल हैं । इस अवसर पर मनोहर सिंह, चंदन कुमार, मुकर्रम हाशमी,मंटू कुमार को भी सम्मानित किया ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 17 2023, 17:44