गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर बोले सीएम नीतीश कुमार : विपक्ष एकजुटता से बीजेपी परेशान, मैं गंभीरता से नहीं लेता उनका बयान
डेस्क : बीते शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कोसी-कमला की गोद में बसे झंझारपुर के ललित-कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने प्रदेश की महागठबंधन कई गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि अगली बार लालू-नीतीश की जोड़ी को विधानसभा में जिताया और मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो याद रखना कि हमारा पूरा सीमांचल घुसपैठ से भर जाएगा और बिहार के अंदर अनेक प्रकार के सवाल खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए लालूजी कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। आरोप लगाया कि यहां पर गुंडाराज की वापसी हो चुकी है। बालू माफिया घुस आए हैं, शराब माफिया लोगों के मृत्यु का कारण बन रहे हैं। टाइम बम बरामद हो रहे हैं, बाढ़ की समस्या के खिलाफ नीतीश बाबू की सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और उफान भरती बागमती सबको डरा रही है।
इधर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्ष की एकजुटता से भाजपा परेशान है। हमने विपक्षी दलों को एक साथ लाने की जो कोशिश की है, उससे भाजपा बेचैन है। इसीलिए उनके नेता अनाप-शनाप बोलते हैं।
गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों को लेकर पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे भाजपा नेताओं की बातों को गंभीरता से नहीं लेते। वे अंड-बंड बोलते रहते हैं। उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। उनकी किसी बात का संज्ञान नहीं लेते। इन लोगों को तो बोलने की आदत है। कुछ न कुछ बोलते रहना है। हम विपक्षी दल साथ आ रहे हैं तो परेशान हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग यहां आते हैं तो इसी तरह बोलते हैं। बिहार का कितना विकास हुआ है, कितना काम हुआ है, उन्हें नहीं पता? कितना काम हो रहा है, ये जानकारी है? ये लोग इस संबंध में कुछ जानते हैं? कुछ ज्ञान है? देशभर की कोई जानकारी है? बस ऐसे ही कुछ बोल देना है। इनको तो बोलने की तो आदत है। उनकी बातों का कोई मूल्य नहीं।
Sep 17 2023, 11:07