अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने वाले तीरथनाथ और अनुरंजन से आज होगी पूछताछ
राँची, (डेस्क )अवैध खनन के मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने के शिकायतकर्ता तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक शुक्रवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं.
पुलिस ने इन दोनों को समन भेजा था. पुलिस ने समन में जिक्र किया था कि आपके द्वारा दर्ज सनहा (12/23) में वर्णित तथ्यों पर मुफस्सिल थाना पहुंच कर अपनी बातें रखें. सूत्र बताते हैं कि मुफस्सिल पुलिस उनसे तकरीबन 10 बिंदुओं पर पूछताछ कर सकती है.
गौरतलब है कि तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआइ जांच की मांग की थी. इसमें पंकज मिश्रा, दाहू यादव, राज्य सरकार, खान सचिव, साहिबगंज के डीएमओ, सीबीआइ आदि को प्रतिवादी बनाया था.
हाइकोर्ट में वर्ष 2021 में दायर इस जनहित याचिका को सुनवाई के बाद 27 अप्रैल 2023 को निष्पादित कर दिया गया है.
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता ने पंकज मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. याचिकाकर्ता संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. न्यायालय के इस आदेश के आलोक में तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने तीन सितंबर को20 लोगों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी.
Sep 16 2023, 15:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k