कल बिहार दौरे पर आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अररिया में बने बीजीएप के आवासीय भवन का करेंगे उद्घाटन*
डेस्क ; केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 16 सितंबर को बिहार दौरे पर आर रहे है। गृह मंत्री सीधे अररिया जिले के जोगबनी पहुंचेगे। जहां वे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) के समीप बॉर्डर गार्डेड फोर्सेज (बीजीएफ) के लिए बनाए गए आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पार्टी के एक हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रणनीति पर भी बात करेंगे।
![]()
गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। अमित शाह के साथ एक हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करके भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर फतह करने का मूल मंत्र देंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए पिछले मीटिंग में दिए गए टास्क की भी समीक्षा करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियों में भी उत्साह का माहौल है और उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस कर लगे हुए हैं। जोगबनी आईसीपी में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी और नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने भी तैयारी का जायजा लिया और गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बता दें गृह मंत्री का सीमांचल में एक साल के दौरान यह दूसरी बार दौरा है,जबकि अररिया जिला में उनका यह पहला दौरा है। वहीं एक साल के दौरान बिहार में उनका छठा दौरा है।














Sep 15 2023, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
72.7k