*हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रोo उमाशंकर सिंह कहा-कमी हिंदी में नहीं हिंदी भाषियों में है
जहानाबाद : स्थानीय एस0एन0 सिन्हा कॉलेज में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉo) अरुण कुमार रजक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर (डॉo) उमाशंकर सिंह विभागाध्यक्ष- हिंदी ने किया। कार्यक्रम सहयोगी में डॉo ज्योतिर्मय, डॉo अनिल कुमार सिंह एवं कुमारी मानसी ,हिंदी विभाग ने अपने सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
हिंदी दिवस का श्री गणेश पंo रामेश्वर दयाल दुबे के प्रसिद्ध हिंदी गीत "एक राष्ट्र भाषा हिंदी में , कोटि-कोटि जनता की जय हो" महाविद्यालय की छात्राएं अपराजिता कुमारी, मौसमी कुमारी, वंदना कुमारी, कल्याणी कुमारी एवं साक्षी कुमारी के सस्वर पाठ से हुआ। आयोजित हिंदी दिवस मुख्य रुप से छात्र-छात्राओं के लिए केंद्रित था जिसके तहत भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई।
भाषण प्रतियोगिता का विषय -वर्तमान समय में हिंदी के समक्ष चुनौतियों पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किये। भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का चयन हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया। जिसमें डॉo शशिधर गुप्ता,ओमप्रकाश वर्मा, डॉo सिमी, गीता कुमारी, प्रमुख थे। निर्णायक मंडल ने निर्धारित मापदंड के तहत विषय वस्तु, शैली, प्रस्तुति एवं निष्कर्ष के आधार पर पर प्रतिभागियों का चयन किया गया।
प्रतिभागियों में प्रथम- खुशबू कुमारी द्वितीय- राहुल कुमार तृतीय- शिवानी कुमारी स्थान प्राप्त किया। सलोनी राज, संटू कुमार, निभा कुमारी, बीनू सिन्हा, आयत आफरीन, श्वेता पुंज, रुचि कुमारी, कोमल कुमारी इत्यादि को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को प्रमाण- पत्र, हिंदी की महत्वपूर्ण पुस्तकें प्राचार्य प्रोo रजक एवं प्रोo उमाशंकर सिंह ने संयुक्त रुप से प्रदान किया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोo (डॉo) अरूण कुमार रजक ने कहा कि विश्व की सहज और समृद्धि भाषाओं में एक है हिंदी। वही प्रोo (डॉo) उमाशंकर सिंह ने कहा कि हिंदी के समक्ष जो चुनौतियां है उसमें कमी हिंदी में नहीं, हिंदी भाषियों में है। हिंदी राष्ट्रभाषा के साथ ही विश्व भाषा बनने की क्षमता रखती हैं। उक्त कार्यक्रम में डॉo अख्तर रोमानी, डॉo एनoपीo सिंह, डॉo सिमी ने हिंदी की उपेक्षा पर चिंता जताई।
इस कार्यक्रम में डॉo बबलू कुमार, मोo इंतखाब आलम, डॉo नूतन कुमारी, प्रमिला कुमारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, चंदन कुमारऔर देवब्रत आदि ने सहभाग किया। शिक्षकेत्तर कर्मियों में रास नारायण भगत, शशि भूषण कुमार सिंह, राजीव नयन ,संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद सिराज, कृष्णकुमार अलबेला, विकाश कुमार, राजीव कुमार सिंह, आदेशपाल- सुनील कुमार मेहता, आजाद कुमार, संटू कुमार,संटू कुमारऔर राजकुमार रजक और विभूति कुमार पाल इत्यादि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निर्वाहित की।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 14 2023, 22:01