हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की नींव हिंदी भाषा के विकास में निहित है - शकील काकवी
जहानाबाद - कायनात फाउंडेशन में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस पर कायनात कला,संस्कृति एवं हिंदी परिषद की स्थापना की गई। कायनात फाउंडेशन के द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर काको, जहानाबाद, बिहार में किया गया।
इस अवसर पर शकील अहमद काकवी , संस्थापक कायनात फाउंडेशन ने कहा " "हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की नीव हिंदी भाषा के विकास में निहित है, हिन्दी दिवस हिंदी दिवस को केवल 14 सितम्बर को समारोह आयोजित कर अपनी जिम्मादारी से आज़ाद नहीं हो सकते है। इसके लिए हमें एक ढोस योजना बन कर ज़मीनी स्तर पर काम करने के लिए तैयार होना होगा। चिंता का विषय है की हमारी नई पीढ़ी हिंदी बोलने ,समझने ,लिखने और पड़ने से दुरी बढ़ा रही है अतः हमसब मिलकर अपने गाओ ,महल्ला में यह प्रयास करें की पुनः पाठशाला की लौट चलें।
समारोह में मदरसा जामिया कायनात तथा कायनात इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के अतिरिक्त भारत स्काउट गाइड ने भाग लिया और हिंदी दिवस के अवसर पर निर्णय की अपने गाओ में हिंदी को बढ़ावा देने हेतु " पेड़ के निचे पाठशाला " की शुरुआत करेंगें।
इस अवसर पर मीरा कुमारी ,हिंदी विभाग , कायनात इंटरनेशनल स्कूल के देख रेख में कायनात कला , संस्कृती एवं हिंदी परिसद की स्थपना की गई। हिन्दी दिवस के दौरान हिन्दी निबन्ध लेखन, वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होते हैं ताकि छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिन्दी के उपयोग करने आदि की शिक्षा और प्रेरणा मिल सके । हिंदी दिवस समरोह का सञ्चालन पायल कुमारी ने किया। अमृत सिन्हा , विकास कुमार ने हिंदी गीत की प्रस्तुति किया। कार्यक्र्म का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 14 2023, 21:37