भारत की बहुमूल्य ‘वाघ नख’ की होगी घर वापसी, UK ने वापस करने पर जताई सहमति
News Desk: भारत- सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश एक समय में था. जहाँ धन संपदा की कोई कमी नहीं थी. भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है. इस सोने की चिड़िया पर हर किसी की नज़र थी. हर कोई भारत में राज करना चाहता था. और हुआ भी वही...
सोने की चिड़िया पर मुगलों और अंग्रेजो की बुरी नज़र पड़ गई. धनसंपदा के कारण विदेशियों ने देश पर आक्रमण किया था. पहले मुगलों और फिर अंग्रेजों ने यहां शासन किया. ब्रिटिश राज ने भारत की बहुमूल्य वस्तुओं को भारत से लूटा या जबरन हासिल कर के ले गये. जिसे आजादी के बाद से वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
जल्द ही वापस आएगा वाघ नख
इनमें से ज्यादातर कलाकृतियों को ब्रिटेन में विभिन्न संग्रहालयों में सहेजा गया है. अब देश वासियों के लिए अच्छी खबर है की भारत की बहुमूल्य वास्तु को वापस लाने की कोशिश की जा रही है . इस कड़ी में छत्रपति शिवाजी के वाघ नख (Wagh Nakh) की जल्द ही देश में वापस लाया जाएगा.
शिवाजी महाराज का खास हथियार बाघ नख की अब घर वापसी होगी, यूनाइटेड किंगडम के अधिकारियों ने इसे वापस करने पर सहमति जता दी है.
यह वही हथियार है जिससे शिवाजी ने बीजापुर सल्तनत के धोखेबाजी सेनापति अफजाल खान को मौत के घाट उतारा था. फिलहाल ये वाघ नख लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में रखा है. यह वाघ नख भारत की अमूल्य धरोहर है और छत्रपति शिवाजी के शौर्य की याद दिलाती थी.
क्या है वाघ नख
वाघ नख’ हथेली में छुपाकर पहना जाने वाले लोहे का हथियार है जिसे बाघ,सिंह और चीते जैसी जंगली जानवर के पंजों से प्रेरणा लेकर बनाया गया था. ये अंगुली के जोड़ों पर पहना जाता है. इसमें चार नुकीले कांटे होते हैं जो कि लोहे के आधार से फिक्स होते हैं. इन कांटों से दुश्मन के सीने को निशाना बनाया जाता है. वाघ नख’के कांटे इतने नुकीले होते हैं कि इसके हमले से दुश्मन की मौत होना तय है. लंबे कद और मजबूत कद काठी के अफजल खान ने शिवाजी को मिलने के लिए बुलाया था. उसकी योजना छोटे कद लेकिन फौलादी इरादों वाले शिवाजी से गले मिलने के बहाने उन्हें बांहों में भरकर जान लेने की थी लेकिन मराठा छत्रप ने खतरे को भांप लिया. जैसे ही अफजल ने बांहों में भरकर दबाने की कोशिश की,शिवाजी ने वाघ नख से उसके सीने को चीर दिया था.
भारत की वे प्रमुख बेशकीमती धरोहरें, जिन्हें वापस लाने का हो रहा प्रयास जिनमे कोहिनूर हीरा, शिवाजी महाराज की जगदंबा तलवार , टीपू सुल्तान का बाघ, महाराजा रणजीत सिंह का सिंहासन , भगवान बुद्ध की प्रतिमा शामिल है.
Sep 12 2023, 18:28