/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz आज लालू यादव पत्नी के साथ पहुंचेगे देवघर,आज सर्किट हाउस में विश्राम कर कल करेंगे बाबा के मंदिर में पूजा Ranchi
आज लालू यादव पत्नी के साथ पहुंचेगे देवघर,आज सर्किट हाउस में विश्राम कर कल करेंगे बाबा के मंदिर में पूजा


रांची.(डेस्क) राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पत्नी राबड़ी देवी के साथ 10 सितंबर को देवघर पहुंचेंगे. दोनों रविवार को दिन के 12.35 बजे पटना एयरपोर्ट से रवाना होंगे. दोपहर 1.35 बजे देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस जायेंगे. यहीं पर वे रात्रि विश्राम करेंगे. 11 सितंबर को सुबह 7.20 बजे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 

इसके बाद सर्किट हाउस लौट जायेंगे. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यह लालू प्रसाद का पारिवारिक व निजी कार्यक्रम है. हालांकि सर्किट हाउस में वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 

पार्टी नेताओं के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं. इधर प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को देवघर पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत करने का निर्देश दिया है. राजधानी रांची समेत अन्य जगहों के पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के स्वागत के लिए देवघर रवाना हो चुके हैं.

राष्ट्रपति के बुलावे पर सीएम हेमंत सोरेन जी-20 समिट के दौरान आयोजित डिनर में भाग लेने का तस्वीर किया जारी

राँची: सीएम हेमंत सोरेन 9 सितंबर को जी-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति के आमंत्रण पर शनिवार को दिल्ली गए. वे डिनर में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. 

इस दौरान उन्होंने जी-20 के मेहमानों से भी मुलाकात की. उसकी एक तस्वीर सीएम ने ट्वीट की है और कैप्शन लिखा- 'कल जी-20 समिट के दौरान'.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रांची में ट्रेनी आईएएस अफसरों को दिया चुनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण


रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की पहल व निर्देश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2022 बैच के 6 प्रशिक्षु पदाधिकारियों के प्रशिक्षण को लेकर निर्वाचन मामलों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षु पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यशाला के आरंभ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को निर्वाचन कार्य की महत्ता के बारे में बताया एवं निर्वाचन कार्यों के कुशल प्रबंधन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोक प्रशासकों से जो अपेक्षाएं हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया. कहा जा रहा है कि यह पहली बार है जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के लिए इस तरह के विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया हो.

चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला में दी गयी ये जानकारी

रांची के धुर्वा स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2022 बैच के 6 प्रशिक्षु पदाधिकारियों के प्रशिक्षण को लेकर निर्वाचन मामलों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षु पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधी जिन क्रियाकलापों के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया, उनमें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024, इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची, मतदान केंद्र, स्वीप, चुनाव साक्षरता क्लब, जिला चुनाव प्रबंधन योजना, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, ईआरओ नेट, आईटी टूल आदि शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें वोटर टर्नआउट प्लान 2024 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी.

प्रशासकीय अनुभव को किया साझा

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए न केवल अपने प्रशासकीय अनुभव को प्रशिक्षु अधिकारियों के बीच साझा किया, बल्कि उन्हें भविष्य में बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

इन्हें मिला प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिन प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया, वे हैं श्रुति राजलक्ष्मी, रवि कुमार, दीपेश कुमारी, प्रांजल, कृष्णकांत कांवरिया व सुलोचना मीना.

 अधिकारियों के लिए विशेष कार्यशाला

संभवतः यह पहली बार है जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के लिए इस तरह के विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया हो. इस कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी धनबाद पूर्णिमा कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग सुनील कुमार सिंह, एनएलएमटी एसएन जमील आदि मौजूद रहे.

राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित : 'मिट्टी को नमन एवम वीरों का वंदन' कार्यकर्म का शुभारंभ

 राँची: हरमू विद्यानगर आज भाजपा हरमू मंडल के द्वारा 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित 'मिट्टी को नमन एवम वीरों का वंदन' अभियान का मंगलारंभ विद्यानगर हरमू से हुआ। 

 इस कार्यक्रम में हरमू मंडल प्रभारी दीनदयाल बरनवाल ने कहां की दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है, जिसमें देश के हर घर से एक चुटकी, मिट्टी या चावल या 5 तुलसी के पत्ते लेना है और इसे संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जाएगा। पूरे देशवासी के सहयोग से भव्य अमृत वन का निर्माण होगा। 

रांची महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि आज भारतवर्ष में सभी घरों से एक चुटकी माटी या तुलसी पत्ता या एक मुट्ठी चावल संग्रह करके देश की राजधानी दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है। जिसमें हम सभी के घरों का कुछ ना कुछ हिस्सा उसमें लगेगा और यह हम सभी के लिए गौरव की बात है । कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश समिति सदस्य अरुण कुमार झा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल, वार्ड 34 के पार्षद विनोद सिंह मंडल उपाध्यक्ष संजू देवी संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

ED कार्यालय पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे सीएम हेमंत सोरेन, राष्ट्रपति के न्योते में होगें शामिल

रांची:- मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा दिल्ली में जी - 20 को लेकर आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। ऐसे में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि ईडी के रांची कार्यालय में पेशी का क्या होगा। ईडी अपना तीसरा समन जारी कर 9 सितम्बर को पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को बुलाई थी।

मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही राष्ट्रपति के रात्रि भोज आमंत्रण को लेकर कहा था कि इस पर सकारात्मक फैसला लेंगे। कल झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी साफ कर दिया की मुख्यमंत्री के लिए राष्ट्रपति का आमंत्रण प्राथमिक के तौर पर होगी।

हालांकि सीएम इस पर सुप्रीम कोर्ट जाकर उनके खिलाफ पीड़क करवाई न करने की मांग की है। दरअसल राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज रात को है, और ईडी ने दिन में 11:00 बजे सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया है, ऐसे में संशय की स्थिति बनी हुई है की मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय में जाएंगे अथवा नहीं।

डुमरी उपचुनाव से खुला I.N.D.I.A. की जीत का खाता : कहा 2024 का लोक सभा चुनाव भी जीतेगें

रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस और जेएमएम के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है। यहां लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर मिठाइयां खिला रहे और साथ में बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

1000 के नोट चलन में नहीं है तो निश्चित रूप से झारखंड में भी नहीं चलेगा ; कांग्रेस

 I.N.D.I.Aगठबंधन की उम्मीदवार झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला। वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जीत पहले से सुनिश्चित था । जो लोग दम भर रहे थे जीत का, जो लोग नोटबंदी के दौरान 1 हजार के नोट रूप साबित हो चुके थे जो प्रचलन में नही है, वैसे लोगों को डुमरी की जनता ने तगड़ा झटका दिया है। वह लोग बकवास और बतौलेबाजी करके सोच रहे थे कि चुनाव जीत लेंगे पर यह संभव नहीं हुआ है। ऐसे में डुमरी की जनता को बधाई देता हूं। जिस तरह से राज्य सरकार ने काम किया है उसपर डुमरी की जनता ने मोहर लगाने का काम किया है। जो हमने नारा दिया है चलेगा झारखंड जुड़ेगा भारत ,जीतेगा इंडिया वह सफल रहा।

धनतंत्र के प्रहार पर डुमरी की जनता साक्षी : झामुमो

डुमरी में झामुमो की बेबी देवी की जीत के बाद JMM के कार्यकर्ता नेता ने जसन्न मनाया अतिसवाजी और मिठाई ढोल नगाड़ा बजा कर किया। प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहाँ हमलोंगो ने पहले से जीत सुनिश्चित था । लेकिन बड़े अंतराल से जीत हुई एक युवा मुख्यमंत्री जिन्होंने जो विकास किया है उस काम को देखते हुए वहाँ की जनता ने जिताया है वही उन्होंने कहाँ इंडिया गठबंधन की पहली जीत है आगे आने वाले विधानसभा और लोगसभा चुनाव में भी इसका असर दिखेगा और इंडिया गठबंधन और मज़बूत होगा। एनडीए के लोग बकवास और बतौलेबाजी करके सोच रहे थे चुनाव जीत लेंगे यह संभव नहीं हुआ है। डुमरी की जनता ने इसे सिरे से नाका दिया। ऐसे में डुमरी की जनता को बधाई देता हूं। जिस तरह से राज्य सरकार ने काम किया है उसपर डुमरी की जनता ने मोहर लगाने का काम किया है।

डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को दी बधाई, जनता के प्रति जताया आभार

झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बेबी देवी की जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबीब देवी को बधाई दी।और क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया।

   बेबी देवी ने एनडीए प्रत्याशी को 17153 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की इसके साथ हीं आई एन डी आई ए गठबंधन का हौसला इस में जीत से राज्य में हौसला बढ़ा। 

इस बार डुमरी उपचुनाव में छह प्रत्याशियों ने अपना किस्मत आजमाया। इनमें ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि व रोशन लाल तुरी शामिल हैं। इन सभी में मुख्य मुकाबला बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच देखने को मिला। वोटों की गिनती के दौरान कभी बेबी देवी आगे निकल रही थीं, तो कभी यशोदा देवी बेबी देवी को पछाड़ रही थी। मतगणना के अंतिम चरण तक यह पता लगाना मुश्किल था कि डुमरी के दंगल में जीत कौन दर्ज करेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बेबी देवी से बात कर उन्हें बधाई जीत की बधाई दी।

पांच सितंबर को हुई थी वोटिंग

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को वोटिंग हुई थी. 5 सितंबर को कड़ी सुरक्षा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई थी डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत नक्सल और अति नक्सल प्रभावित हैं। इन इलाकों में भी जमकर वोटिंग हुई थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। 5 सितंबर को जनता ने अपने वोट के साथ अपना प्रतिनिधि चुन लिया था इसी की साथ की शाम 5 बजे उपचुनाव के छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई थी। आज, 8 सितंबर की सुबह वोटों की गिनती शुरू हुई। 16 टेबल पर कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती की गई. इस उपचुनाव में आई एन डी आई ए प्रत्याशी और दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने बाजी मार ली।

बेबी देवी झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी हैं, जिन्होंने 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली हैं। बेबी देवी की चार बेटियां हैं और एक बेटा है। इनमें सबसे बड़ी पुत्री सुनीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी व गीता देवी हैं। चारों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू सबसे छोटे हैं, जो अविवाहित हैं। 

दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी की पहचान हमेशा एक कुशल गृहिणी के रूप में रही है। कभी-कभार वह पहले जगरनाथ महतो के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होती थीं। पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन होने के बाद पिछले ढाई महीने से वह अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ भाग ले रही हैं। बेबी देवी का मायके टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गोमो स्थित जीतपुर में है।

क्यों हुआ डुमरी उपचुनाव

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौत के बाद डुमरी विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद से ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की चर्चा शुरू हो गई थी। 8 अगस्त को उपचुनाव की घोषणा हो गई थी। जिसके बाद पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा करने लगे। दिवंगत मंत्री के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी जनता के समक्ष आईं। जगरनाथ महतो के प्रति जनता का प्यार उपचुनाव में भी दिखा और इस बार लोगों ने बेबी देवी पर अपना भरोसा जताया। लोगों का विश्वास है कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो के परिवार से ही कोई उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल सकता है।

विधानसभा चुनाव में 2005 से जीत रहे थे जगरनाथ महतो

चुनाव वर्ष : पार्टी : विजयी प्रत्याशी : दूसरे स्थान पर : मतों का अंतर

2005 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 18 हजार मतों का अंतर

2009 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो : करीब 13 हजार वोट का अंतर

2014 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : लालचंद महतो, बीजेपी : करीब 33 हजार मतों का अंतर

2019 : जेएमएम : जगरनाथ महतो : यशोदा देवी, आजसू : 34 हजार से अधिक मतों का अंतर

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों नें की एक सेवानिवृत बीएसएफ जवान की हत्या, क्षेत्र में दहशत

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों नें फिर की एक सेवानिवृत बीएसएफ जवान की हत्या।घटना कौ लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल, स्थानीय पुलिस कर रही मामले की जांच।

ज्ञात हो कि कोलहान जगंल के गौईलकेरा थाना क्षेत्र के इलाके के काशिजोड़ा गांव से बिते रात रात आठ बजे हथियारबंद नक्सलियों ने बीएसएफ से रिटायर जवान का अपहरण कर जंगल में लेकर चले गए थे। बीएसएफ का रिटायर जवान कदमदीहा पंचायत के काशिजोड़ा गांव में गोइलकेरा चाईबासा रोड किनारे घर बनाकर रह रहा था। जवान का नाम सुखलाल पूर्ति है। 

सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना रिटायर्ड आर्मी के बेटे ने पुलिस को दी थी। शुक्रवार को अहले सुबह थाना से करीब 20 किमी दूर घटना स्थल पर सड़क किनारे पड़ा लाश और नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया पोस्टर को देखने के बाद क्षेत्र में दहशत का खौपजदा महौल बना हूआ है।।

मालूम हो कि बीते रात की घटना होने और अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटनास्थल की ओर नहीं जा सकी है। बता दें कि कोल्हान में छह ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं नक्सली नक्सली बीते 20 दिनों में कई ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। इनमें कदमडीहा पंचायत के वृद्ध रान्डो सुरीन, राजाबासा के लोवा बेड़ा टोला निवासी अर्जुन सुरीन, रेगडा गांव के सुपाय मुरकड व सागाजाटा के कान्हू अंगारिया शामिल हैं। इसके अलावे रसिया प्रधान व अन्य की हत्या हुई है। सीएम के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर वारदात नक्सली कोल्हान में बने रहने की पूरी कोशिश में हैं। 

यही कारण है कि वह दहशत फैला रहे हैं। आठ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पं. सिंहभूम में आएंगे। इसके पूर्व संध्या पर रिटायर जवान का अपहरण किया जाना सुबे के सरकार व स्थानिय पुलिस को चुनौती देने वाली बात है।

यह पुरा मामला

गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने सीएम आज चाईबासा पहुंचने वाले हैं, सीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा की बड़ी तैयारी की गई है लेकिन इससे पूर्व ही जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है. भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात रिटायर्ड बीएसएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत अंतर्गत काशीजोड़ा गांव की है. जहां नक्सलियों ने सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान सुखलाल पूर्ति की घर मे घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी.हत्या के बाद शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया. घटना गुरूवार रात आठ बजे की

बताई जा रही है ।

मिली जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में आए हथियारबंद नक्सली रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी सुखलाल पूर्ति के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों में पर्चा छोड़कर रिटायर्ड बीएसएफ जवान पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया. बता दें कि बीते एक महीने के दौरान नक्सली लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. अब तक कोल्हान इलाके में 6 लोगों की हत्या की जा चुकी है.इनमें ज्यादातर लोगों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. हालाँकि पुलिस ने कुछ मामलों में जांच के बाद यह बताया कि मारे गए कई लोग पूर्व में नक्सली के सहयोगी रह चुके हैं। 

बहरहाल गुआ गोलीकांड शहीद दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को गुवा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. लेकिन उनके आगमन से ठीक पहले 70 किलोमीटर दूर जंगल इलाके में नक्सलियों की सक्रियता और हिंसक वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है. गुवा के शहीद स्थल पर चप्पे चप्पे पर फ़ोर्स भर दी गयी है. सुरक्षा के कड़े जावा में किये गए हैं।

गुवा गोलीकांड के शहीदों को आज आठ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे श्रद्धांजलि

(झारखंड डेस्क)

सिंहभूम: गुवा गोलीकांड के शहीदों को आठ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से गुवा पहुंचेंगे.

 महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी और परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन भी उनके साथ होंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम गुवा फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे, जहां वे सभा को संबोधित करेंगे.

 इस दौरान मानकी-मुंडा के बीच बाइक वितरण करेंगे. साथ ही महिला समूहों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री यहां 95 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसकी प्राक्कलन राशि 3,67,99,15,000 रुपये है, जबकि 38,12,43,300 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा 2,82,27,35,400 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.

झारखंड सरकार ने छह प्रखंड विकास पदाधिरियों का किया स्थांतरण ,ग्रामीण विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना , देखें लिस्ट कौन गया कहाँ..

रांची : झारखंड सरकार ने छह प्रखंड विकास पदाधिरियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी : कहां थे : कहां गये

प्रशांत कुमार हेंब्रम : विश्रामपुर, पलामू : नावाडीह, बोकरो

रमेश कुमार यादव : पेशरार, लोहरदगा : सिसई, गुमला

सुनीला खलखो : सिसई, गुमला : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग

प्रवीण चौधरी : महागामा, गोड्डा : ग्रामीण विकास विभाग

राम गोपाल पांडेय : राजधनवार, गिरिडीह : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग

विकास कुमार राय : निरसा, धनबाद : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग