बुनियाद केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय फीजियो थेरेपी दिवस का हुआ आयोजन
जहानाबाद आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को बुनियाद केंद्र जहानाबाद में अंतरराष्ट्रीय फिजियो थेरेपी दिवस का आयोजन किया गया जिसमे जिला प्रबंधक डॉ. रीमा सिन्हा एवम बुनियाद केन्द्र के सदस्यों के द्वारा केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली फिजियो थेरेपी की सेवा और आज के परिप्रेक्ष्य में इसके महत्व पर विस्तारपूर्क जानकारी दी गई ।
बुनियाद केन्द्र में लाभ लेने वाले लाभार्थी गण एवम केन्द्र पर बुलाये गए अनेक जिला वासियों को आजकल के दैनिक जीवन की अप्राकृतिक जीवन शैली और गलत खान–पान की आदतों को त्यागकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी गई ।
केंद्र पर प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाओं और सुविधाओं के संगत तकनीकी कर्मियों ने अपने –अपने यूनिट के संबंध में आवश्यक जानकारी दी यथा आंखों को स्वस्थ कैसे रखें और किसी भी असुविधा की परिस्थिति में बुनियाद केन्द्र में कैसे संपर्क करके लाभ प्राप्त करें, कानों की स्वस्थ देखभाल कैसे की जाए और बच्चों में बोलने की थेरेपी और सीखाने के क्या सही तरीके हो सकते हैं ।
साथ ही भावनात्मक परामर्शन की जो सुविधा उपलब्ध है उससे माध्यम से हमारे समाज के तिरस्कृत वृद्धजन और दिव्यांग जनों को किस प्रकार लाभ पहुंचाया जा सकता है , इन सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया ।
सभी दिव्यांगजनो और वृद्धजनों के साथ केंद्र पर आयोजन में उपस्थित सभी सहभागी एकाग्रता पूर्वक इन महत्वपूर्ण जानकारियों को सुनकर समझ रहे थे और अंत में केन्द्र के द्वारा दी जाने वाली फीजियोथेरेपी यूनिट की प्रशंसा करते और बधाई देते हुए उन्होंने यह संकल्प लिया कि अपने आस पास के क्षेत्रों में इन सेवाओं का विस्तृत प्रचार प्रसार करेंगे ताकि जिला में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को बुनियाद केंद्र की सेवाओं का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर डॉ. रीमा सिन्हा, सभी आगंतुक, केन्द्र के लाभार्थी एवं बुनियाद केंद्र की पूरी टीम उपस्थित थी ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 09 2023, 15:59