बोकारो के असिस्टेंट प्रोफेसर का कोयंबटूर में संदेहास्पद स्थिति में मिला शव : सीबीआई जांच की मांग
राजधानी रांची के राज भवन के समीप झारखंड बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के रहने वाले तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित कारूण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर समीर की संदेहास्पद स्थिति में उनके कक्ष में मृत पाया गया।
![]()
बताया जा रहा है कि समीर उस इंस्टीट्यूट में वार्डन के रूप में एक दिन पहले ही योगदान दिया था। आज सुबह प्रार्थना सभा में नहीं पहुंचने पर संस्थान के कर्मी उसके कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। कॉलेज कर्मी दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे तो समीर का शव फंदे पर झूलता पाया। इधर घटना की जानकारी पर मृतक का बड़ा भाई शव को लेकर आए।
![]()
परिजनों के द्वारा समीर के शव के साथ राजभवन के समीप प्रदर्शन कर उनके मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। इस धरना प्रदर्शन में उनके द्वारा पढ़ाये गए छात्र-छात्राएं भी मौत की उच्च स्तरीय जांच के मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। वही प्रोफेसर समीर के परिजन विशेष कर उनकी बहन का रो-रो कर बुरा हाल रहा रांची लोकसभा के सांसद व स्थानीय विधायक इनके मांग के समर्थन में इनके साथ खड़े दिखे। रांची लोकसभा सांसद ने कहा कि यह मामला पूरी तरीके से संदेहास्पद मौत का लग रहा है और इनके मांग के प्रति हम सभी संवेदनशील हैं और झारखंड सरकार के प्रति आग्रह होगी कि इस विषय को तत्काल देखा जाए।
शव के साथ विलाप करती परिजन का कहना है कि सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास प्रोफेसर समीर में था। और जब हमारी बात उनसे होती थी तो उनके द्वारा बताया जाता था कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा तिलक लगाए जाने का विरोध किया जाता था। उसे इंस्टिट्यूट के हॉस्टल का वार्डन भी बना दिया गया था जिस दिन उसकी मुझे अंतिम बात हुई बताया कि हॉस्टल वार्डन का ड्यूटी करना मुझे अच्छा नहीं लगा और कुछ दिन पहले अपनी बहन को भी बताया था कि हॉस्टल में नशीले पदार्थों का सेवन और बरामदगी होते रहता है इन्हीं सभी विषयों को लेकर उसकी हत्या कर दी गई है और हमें आत्महत्या बताया जा रहा है।
वही अपने प्रोफेसर के संदेहास्पद मौत के जांच के समर्थन में आए छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे प्रोफेसर का मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या दिख रहा है। क्योंकि जो भी विषय बिंदु सामने आ रहा है उसे पूरी तरीके से मामला को डायवर्ट करते हुए इंस्टिट्यूट प्रशासन की ओर से आत्महत्या बताया जा रहा है
Sep 07 2023, 21:09