*तीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी बनेंगे परीक्षा केंद्र*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में साल 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे।
187 माध्यमिक और इंटर कॉलेजों संग इन विद्यालयों को भी आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वर्ष 2023 के सत्र में नौवीं कक्षा में अब तक 500 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
आगामी सत्र से इंटर की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।वर्ष 2024 के फरवरी-मार्च में संभावित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर 187 माध्यमिक व इंटर कॉलेजों की आधारभूत सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कराई जा रही हैं।
कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय सुरियावां, ज्ञानपुर और भदोही में नौवीं की कक्षा शुरू होने से अब वहां की आधारभूत सूचनाओं को वेबसाइट पर अपडेट करना है। इससे केंद्र निर्धारण में सहूलियत होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि संसाधनों को देखकर परिषद केंद्र का निर्धारण करता है। उसके बाद जिला कमेटी से केंद्रों को फाइनल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्चीकृ़त कस्तूरबा विद्यालय में आगामी सत्र से इंटर की कक्षाएं भी चलने लगेंगी। जिले में 187 राजकीय, वित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालय संचालित हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वरीयता क्रम में पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालय, फिर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और इसके बाद वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र निर्धारित करने का नियम है।यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नया मोबाइल एप विकसित किया है।
इसके माध्यम से विद्यालय का फोटो क्लिक करते ही स्कूल की जियो लोकेशन, विद्यालयों के मध्य दूरी आदि परिषद की वेबसाइट पर दर्ज हो जाएंगी। इससे जियो लोकेशन में की जाने वाली हेराफेरी नहीं हो सकेगी।
परीक्षा के केंद्रों के निर्धारण में पारदर्शिता लाने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने नया एपीआई युक्त मोबाइल एप विकसित कराया है। इसके प्रयोग से अब केंद्र निर्धारण में होने वाली हीलाहवाली पर अंकुश लग सकेगा। केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए इस एप का उपयोग किया जाएगा।
Sep 05 2023, 15:38