बीजेपी ने पीएम मोदी को बताया “टर्मिनेटर”, पोस्टर शेयर कर कहा-सपने देखते रहें
#bjp_new_poster_pm_narendra_modi_terminator_reference
2024 में होने वालले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हराने के लिए विपक्ष ने महागठबंधन बनाया है। इस गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है।इंडिया की बैठक से एक दिन पहले भाजपा ने बुधवार को एक पोस्टर ट्वीट कर विपक्ष पर तंज कसा है।भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना टर्मिनेटर से करते हुए यह दावा किया है कि नरेंद्र मोदी को 2024 के लोक सभा चुनाव में हराने का सपना विपक्ष देखती रहे।
भाजपा ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'द टर्मिनेटर' बताने वाला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है कि, " विपक्ष को लगता है कि पीएम मोदी को हराया जा सकता है। सपने देखते रहो! टर्मिनेटर हमेशा जीतता है। " पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को दिखाते हुए मोदी को टर्मिनेटर बताया गया है और उनकी तरफ से यह दावा किया गया है कि, " 2024 ! मैं वापस आऊंगा। "
वहीं, एक दूसरे पोस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व के शासन काल को मजबूर सरकार का नाम दिया। पोस्ट में लिखा था कि 'कांग्रेस सरकार के दौरान जनता का हक बिचौलिए खाया करते थे'। इस पोस्ट में मोदी सरकार के बारे में कहा गया कि वो बिना बिचौलिए सीधे जनता का हक उनतक पहुंचता है।
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी तेज हो गई है, भाजपा और विपक्षी 'इंडिया' गुट दोनों ने क्रमशः 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में रणनीति बैठकों की घोषणा की है।लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए 26-दलों वाले विपक्षी 'इंडिया' गुट गुरुवार से मुंबई में दो दिवसीय बैठक करेगा।
Aug 30 2023, 18:49