स्वरोजगार को बढ़ावा को लेकर जनकल्याण स॑स्थान ने प्रखंड के अनेक पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखापूर ,झुनाठी तथा सिक॑दरपुर के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनकल्याण स॑स्थान द्वारा लोगों को स्वरोजगार हेतु जागरुक किया।
स॑स्थान के अध्यक्ष राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देहाती क्षेत्रों में रोजगार के अभाव में, पिछड़ेपन का शिकार हो रहे हैं। यदि गांवों में गृहणी महिलाओं के लिए स्वरोजगार हेतु जागरुक कर,रोजगार के प्रति बढ़ावा मिले,तो निश्चित ही गांव में विकास की रोशनी पहुंचेगी।और लोग स्वावलंबी हो सकते हैं।
वही राहुल कुमार ने बताया कि जनकल्याण स॑स्था के माध्यम से महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर, बच्चों के लिए क॑प्यूटर प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है। लोगों को जागरूक कर स॑स्था ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैसे लोग स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सके, उसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि गांव में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग चाहते हैं। कि हमलोग भी किसी न किसी रूप में रोजगार से जुड़े,ताकी आत्मनिर्भर हो सके।
वही नुक्कड़ नाटक के कलाकार अरविंद कुमार,अजहा॑स, मुकेश कुमार सहित अन्य कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 24 2023, 12:31