*एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-श्रेयस की वापसी, तिलक वर्मा पहली बार वनडे टीम में शामिल*
#bcciannouncedteamindiafor2023asia_cup
![]()
एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने 2023 एशिया कप के लिए अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टूर्नामेंट की टीम का ऐलान भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया।अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय सेलेक्टर्स ने दिल्ली में बैठक कर इस बड़े काम को अंजाम दिया। इस दौरान टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी साथ रहे। भारतीय चयनकर्ताओं ने 17 खिलाड़ियों के नामों पर एशिया कप के लिए मुहर लगाई है। वहीं बैक अप के तौर पर संजू सैमसन को रखा गया है।
इन खिलाड़ियों की वापसी
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। दोनों पिछले काफी समय से चोट की वजह से बाहर थे। अब दोनों की वापसी हुई है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। यह दोनों भी चोटिल थे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने तिलक वर्मा को चुनकर चौंकाया है।उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
एशिया कप का आगाज़ 30 अगस्त से
बता दें कि 2023 एशिया कप का आगाज़ 30 अगस्त से होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया 2023 एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। वहीं एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है।
Aug 21 2023, 14:55