सरायकेला: चौका में घर के अन्दर चल रहा तीन शराब भट्टी, मद उत्पाद विभाग ने मारा छापा
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चुटियाखाल गांव स्थित एक मकान में देशी महुआ शराब का कुटीर उद्योग चल रहा था । आज जिला मद उत्पाद विभाग के अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई में इसका पर्दाफाश हुआ। मद उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार के नेतृत्व में चौका थाना अंतर्गत चुटियाखाल गांव में की गई छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में जावा महुआ ,देशी शराब और शराब बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामग्री बरामद की गई।
![]()
इस संबंध में मद उत्पाद अवर निरीक्षक त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि चुटियाखाल के एक ही मकान में तीन-तीन शराब भट्टी चलाया जा रहा था। छापामारी की भनक लगते ही शराब बनाने वाले लोग मौके पर फरार हो गए ।
फिलहाल घर मालिक का पता लगाया जा रहा है । घर मालिक और भट्टी संचालक का पता चलते ही उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
30 ड्रम में मिला भीगा हुआ जावा महुआ,जिसे बनने हे देशी शराब
उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान चुटियाखाल के एक घर से 30 ड्रम में फुला हुआ जावा महुआ जो लगभग छह हजार किलोग्राम होगा, जो बरामद किया गया ।
इसके साथ ही 400 लीटर चुलाई देशी शराब भी बरामद की गई। इस अभियान के दौरान उक्त घर में चलने वाले तीन-तीन भट्टियों के पास शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाली सामग्री भी बरामद हुई है । इस अभियान छापामारी दल में शामिल अखिलेश कुमार जिला बल के जवान और गृह रक्षा बल के जवानों ने भट्टी को ध्वस्त किया और शराब बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सामग्री को बहा दिया ।
Aug 04 2023, 18:56