सरायकेला: कपाली में पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी गिरफ्तार ,भेजी गयी जेल
सरायकेला : जिले के कपाली ओपी की पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला पर अपने पति की हत्या करने का आरोप है।
![]()
बताया जा रहा है कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत इस्लाम नगर स्थित पहला मोड़ के समीप रहने वाले मोहम्मद शाहबाज (28) ने दो दिन पहले अपने घर के पंखे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
![]()
मोहम्मद शाहबाज को फंखे से झूलता हुआ देखकर आनन फानन में परिजनों ने उसे जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसके शव को घर वापस ले आया था। कपाली पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर छानबीन शुरू कर दी। वहीं, मृतक मोहम्मद शाहबाज की पत्नी जरीन बानो उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस का मानना है कि मोहम्मद शाहबाज की हत्या की गई हैं। उसके हत्या के आरोप में जरीन बानो को जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक शहबाज मूल रूप से जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड रोड नंबर 6 जाकिर नगर का निवासी था।
Aug 04 2023, 11:28