चाईबासा: टाटा कॉलेज कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय में डिजिटल माध्यम से ईवीएम ऐप के जरिए बाल संसद का हुआ चुनाव
चाईबासा : टाटा कॉलेज कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय- चाईबासा में गुरूवार बाल संसद का चुनाव डिजिटल माध्यम से ईवीएम ऐप के जरिए किया गया।
विद्यालय में नामांकित 743 बच्चों में से 521 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। इस चुनाव में बच्चों को अपने प्रतिनिधियों का चयन करने का मौका मिला। छात्रों ने उत्साह से मतदान किया और अपने नेतृत्व कौशल और नागरिक के कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी की समझ को दिखाया।
पीरामल फाउंडेशन टीम के साथ मिलकर बच्चों को ईवीएम ऐप की जानकारी प्रदान की गई और उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
चुनाव के पश्चात घोषित किए गए परिणाम में आकाश हेम्ब्रम को प्रधानमंत्री और ज्योति तामसोय को उप-प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया।
बच्चों का जज्बा और उनके उत्साह भरे मतदान ने इस चुनाव को सफल बनाया, जिससे वे समाज में अपने नेतृत्व कौशल को प्रदर्शित कर सके और नागरिक के कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके। यह चुनाव बच्चों के लिए न सिर्फ राजनीतिक चयन का मौका प्रदान करता है, बल्कि उन्हें लोकतंत्र में भागीदारी के महत्वपूर्ण सिद्धांतों की समझ और संवेदनशीलता को समझाने में भी सहायता करता है।
Aug 03 2023, 18:18