सरायकेला : आदिवासी जाहेर थान एवं फुटवॉल मैदान को भू माफिया द्वारा हो रही है हड़पने की साजिश
इसको लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, अधिकारियों को आवेदन देकर किया कार्रवाई की मांग
सरायकेला : गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू चौक कान्दरबेड़ा के मुर्मू होटल परिसर में आज पुड़िसिलि ग्राम सभा सदस्य (ग्रामीणों) के प्रतिनिधि मंडल का बैठक ग्राम सभा अध्यक्ष मांझी बाबा श्री जादू मार्डी के अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि चांडिल अंचल क्षेत्र के तामोलिया पंचायत अंतर्गत मौजा- पुड़िसिलि खाता संख्या - 182 प्लाट - 468 रकवा- 19 डिसमिल एवं प्लाट- 469 रकवा - 2.04 एकड़ कुल रकवा- 2 एकड़ 23 डिसमिल भूमि पर आदिवासीओ सारना धार्मिक जाहेर पूजा स्थल है ।
जिसमें सदियों से चली आ रही पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार बाहा (सरहूल) पूजा, माघ बुरू बोंगा, एरोग् बोंगा, गोट बोंगा पूजा पाठ किया जाता है ।साथ ही सार्वजनिक फूटबॉल मैदान भी है जो केडेस्ट्रल सर्वे पूर्व (दादा पर दादा ) के जमाने से ही पुड़िसिलि ग्रामीण फुटवॉल खेलते आ रहें हैं।
आज भी खेल कूद कर जिला तथा राज्य स्तर लीग तक पहूंच कर नाम रोशन कर रहा है तथा उक्त मैदान को खेल के साथ साथ गोचर भूमि के रूप में उपयोग करते हैं।
ग्रामीणों के अनुसार भू० माफिया के दलाल सारना धर्म पूजा स्थल एवं फूटवल मैदान का बार बार अवैध खरीद बिक्री कर हमारे मातृभूमि को छिनना चाहते हैं। तथा ग्रामीणों को सारना पूजा स्थल एवं फुटवॉल मैदान गोचर भूमि से बेदखल करना चाहते हैं।
ग्रामीणों द्वारा भू०माफिया दलाल के खिलाफ में उपायुक्त महोदय सरायकेला-खरसावां, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल , अंचल पदाधिकारी चांडिल तथा स्थानीय प्रशासन को कई बार लिखित रूप से शिकायत ग्रामीणों द्वारा दिया जा चुका है। जिसका ग्रामीणों के पास उक्त कार्यालय के रिसिविंग कापी है तथा अंचल अधिकारी चांडिल का उक्त भूमि से संबंधित चांडिल अंचल अधिकारी का कार्यालय का अस्वीकृति Rejected की सूचना का नामांतरण मुकदमा संख्या: 52 R27/2016-2017 चांडिल का सच्ची प्रतिलिपि भी है।
साथ ही साथ कुछ असमाजिक तत्वों तथा दलाल किस्म के लोग द्वारा अपनी निजी स्वार्थ एवं दलाली राशि के लिए ग्रामीणों को सारना पूजा स्थल जाहेर स्थान, फुटबॉल मैदान एवं गोचर भूमि को छिनने के उद्देश्य से समझौता किया है जो यह मैदान से संबंधित पुड़िसिलि ग्रामीणों ने ना तो समझौता किया है ,और न ही करेंगे क्योंकि यह मैदान पूर्वजों से ही है तथा मैदान के साथ साथ सारना धार्मिक स्थल जाहेर पूजा पाठ की जाती है।
इस बैठक में उपस्थित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल निम्नलिखित है -
फागुराम सोरेन, जादू मार्डी, विजय मुर्मू, सोम मांझी, बबलू सिंह सरदार, दुर्गा चरन सोरेन, मंगल मुर्मू , दिनेश सोरेन, मंगल मांझी, दुर्गा मांझी, बालीराम मार्डी, सुकराम मार्डी विश्वनाथ सिंह सरदार आदि उपस्थित हुए।
Aug 02 2023, 20:16