मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार डीप डिप्रेशन सिस्टम के असर के कारण आज झारखंड में सभी जगह वारिश होने की संभावना
रांची : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार डीप डिप्रेशन सिस्टम के असर पडने के संभावना के कारण 2 अगस्त को झारखंड के लगभग सभी स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है ।
![]()
वहीं 2 अगस्त को झारखंड के कुछ भागों में भारी बारिश की भी चेतावनी रांची मौसम विभाग की ओर से बतलाई जा रही है 2 अगस्त को झारखंड के पश्चिमी भाग गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा और इन से सटे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है वही आने वाले 3 दिन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक बारिश में क्रमशः कमी देखने को मिलेगी।
साथ ही झारखंड के मध्य और दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है 2 अगस्त को पूरे झारखंड में अच्छी बारिश होने की संभावना है । इस होने वाले बारिश है कृषक वर्ग को विशेष तौर पर मदद मिलने की संभावना है ।
वही रांची मौसम विभाग के अभिषेक आनंद वैज्ञानिक द्वारा जानकारी देते हुए कहा रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने विगत दिनों की मौसम की स्थिति के बारे में तो 1 जून से 1 अगस्त तक वास्तविक वर्षा पात 291.3 मिली मीटर है इस अवधि की सामान्य वर्षा पात 517 मिलीमीटर है और विचलन - 44 परसेंट का है ।अब तक राज्य के 2 जिलों में सामान्य वर्षा और 17 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है और 5 जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है रांची मौसम विभाग जोर से उम्मीद जताई गई है कि राज्य में 1 और 2 अगस्त को हुए वर्षा से वर्षा के बढ़ी हुई डिफिशिएंसी में थोड़ी कमी आएगी और राज्य की वासियों को मानसून का लाभ मिल पाएगा ।
Aug 02 2023, 12:37