*साइबर क्राइम सेल ने आॅनलाइन ठगी के 1,60,000 रुपये कराया वापस*
लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता विनय कुमार से साइबर अपराधियो द्वारा ठगी की गयी कुल 1,60,000 रुपये को त्वरित कार्रवाई कर वापस कराया गया। साइबर क्राइम सेल प्रभारी निरीक्षक सतीश साहु ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा 14 जून को साइबर क्राइम सेल में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें आवेदक विनय कुमार के द्वारा अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह शिकायतकर्ता का पुराना जानने वाला है, तथा उससे शिकायतकर्ता कुछ पैसे भेजने हैं, पैसे भेजने का झांसा देकर अज्ञात कॉलर के द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से 1,60,000 रुपये के अवैध निकासी कर ली गयी।
प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्रवाई की गयी, जिसमें कृत कार्यवाही के क्रम में सम्बन्धित बैंक व कम्पनियों से इलैक्ट्रानिक पत्राचार कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा कर 1,60,000 रुपए पुन: शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराये गये। साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी कार्रवाई के कारण शिकायतकर्ता अपने 1,60,000 रुपए को पाकर अत्यन्त प्रसन्न हैं तथा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को धन्यवाद प्रकट किया है। साइबर क्राइम सेल प्रभारी ने बताया कि फोन करके व फेसबुक मैसेन्जर एवं अन्य सोशल मीडिया पर अपने आपको जानने वाला, मित्र, रिश्तेदार बताकर पैसे मांगने व देने वालों की सत्यता की जांच कर ही आगे की कार्रवाई करें।
टेलीग्राम एप के माध्यम से पांच लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ । पुष्कर गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता निवासी सनेही नगर ताडीखाना सीतापुर रोड थाना मड़ियांव पर सूचना दिया कि वादी के पास टेलीग्राम पर मैसेज आया कि आप रेटिंग कर पैसा कमा सकते है। वादी ने शुरूआत में 21 अप्रैल को 10,500 रुपए जमा कराए, उसके बाद से लगातार वादी से डिपोजिट कराया जा रहा था। कई बार रुपए वापस भी आए जिससे वादी को विश्वास हो गया कि यह सही है। तब दिनांक 24 अप्रैल से विभिन्न तिथियों में पांच लाख रुपए जमा किये पर वादी को अभी तक वापस नहीं मिले। वादी के साथ टेलीग्राम एप के माध्यम से पांच लाख रुपए की ठगी की गई है। इस सूचना पर थाना मड़ियांव पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Aug 02 2023, 11:10