सरायकेला:आजसू पार्टी ने बांदु पंचायत के सभी गांवो में किया ग्राम प्रभारी मनोनित
सरायकेला :- ईचागढ़ प्रखंड के बांदु पंचायत के शिशु मंदिर प्रांगण में सोमवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय कमिटी के निर्देशानुसार आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।
![]()
जिसमें बांदु पंचायत के सभी गांवो के ग्राम प्रभारी मनोनित किया गया।मौके पर आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला उपाध्यक्ष जितुराम महतो, प्रखंड सचिव तुलसी महतो, कान्हाई मंडल, घनेश्याम पोद्दार, युधिष्टिर कर्मकार, निरंजन कर्मकार, गोरा चांद सोरेन, अनादि गोप, नृपेन्द्र नाथ कुमार आदि उपस्थित थे।
Aug 01 2023, 11:30