सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अब दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के जंगली हाथियों झुंड का उत्पात जारी
सराईकेला: हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र के काठघोड़ा और सिलदा में विद्यालय भवन और घरों को क्षतिग्रस्त कर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया ।
छह से आठ की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण करते हे।
आए दिन हाथियों का झुंड मकान और विद्यालय भवनों को क्षतिग्रस्त कर धान व चावल को अपना निवाला बना रहा है।
वहीं खड़ी फसलों को भी नुकसान कर रहा है, सेंचुरी छोड़कर भोजन की तलास में हाथियों का झुंड रोज नए-नए ठिकानों की तलाश कर रहा है।
वहीं चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारियों और विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड से आम नागरिक की सुरक्षा करने के लिए प्रयास करते नही देखा गया ,जिसे ग्रामीणों में वन विभाग प्रति कापी आक्रोषित में देखा गया।विभाग ने एलिफेंट ड्राईव टीम रहने के बाबजूद वन बंबीभाग अनदेखी करते हे।
दीवार की ईंट गिरने से बच्चा घायल
जंगली हाथियों ने ईचागढ प्रखंड के सिलदा में शिवराम महतो का घर तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया, हाथियों के झुंड ने घर के जिस कमरे को तोड़ा, उस कमरे में शिवराम महतो का छोटा लड़का लंबू महतो सोया था। दीवार की ईंट गिरने से उसे चोट भी लगी हैं. ईंट गिरने से जैसे ही वह नींद से जागा उसे हाथियों के आने की भनक लगी. इसके बाद उसने चौकी के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई.
उसी कमरे में अनाज रखा था, जिसे खाने के लिए हाथियों के झुंड ने कमरे को दो तरफ से तोड़ा है. आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हे।साम होते ही हाथी की झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश कर जाते ओर उत्पात मचाते हे।
काठघोड़ा में खाया मध्यान्न भोजन का चावल
सिलदा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के पूर्व हाथियों का झुंडा ईचागढ़ प्रखंड के काठघोड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास का दरवाजा को तोड़ा. हाथियों ने दरवाजा तोड़कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मध्यान्न भोजन के लिए रखे तीन बोरा चावल को चट कर गए. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि तिलक उरांव, आजसू प्रखंड सचिव तुलसी महतो प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर क्षति की जानकारी ली.
इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि दिन प्रतिदिन जंगली हाथियों को लेकर स्थिति गंभीर होता जा रहा है. वन विभाग इसका निदान करें. ऐसे दहशत के माहौल में ग्रामीणों अधिक दिनों तक सुरक्षित नहीं रह सकते हैं।
Jul 29 2023, 19:22