सरायकेला :पश्चिम बंगाल में झारखंड पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
सरायकेला : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुए हिंसा से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है. वहां के अपराधी अब पुलिस से भी नहीं डरते हैं.
ताजा मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला में झारखण्ड पुलिस पर जानलेबा हमला का है. झारखंड के सरायकेला जिला अंतर्गत आरआईटी थाना पुलिस की छापामारी करने गई टीम पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20-30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में थाना प्रभारी सागर लाल महथा सहित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उधम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला घायल हो गए। थाना प्रभारी सागरलाल महथा के अनुसार अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस की वर्दी फाड़ने और जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया गया है. सभी घायल पुलिस कर्मियों का बाघमुंडी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं. थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह रेलवे ट्रैक के समीप हुए हाईवा चालक हत्याकांड मामले में संदिग्ध अपराधी विकास कुमार महतो की तलाश में आरआईटी पुलिस पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी पहुंची थी. जहां हत्यारोपी विकास कुमार महतो का लोकेशन ट्रेस किया गया था। इसके सत्यापन को लेकर पुलिस छापेमारी करने गई थी. जैसे हमलोगों ने छापेमारी की तो अपराधी भागने लगे। फिर पुलिस को पता चला कि एक अपराधी के मामा का घर आसपास में है. जब पूछताछ के लिए उसके घर गये और पूछताछ कर ही रहे थे तभी वहां आस-पास के कुछ अपराधी और ग्रामीण वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे. साथ ही कुछ जवानों पर पत्थर भी चलाया। वहीं उनमें से एक अपराधी के पास घातक हथियार भी थे. इस हाथापाई और मारपीट में कुछ जवान घायल हो गये. फिर हमलोग थाना वापस आ गये और जवानों का प्राथमिक इलाज कराया। हमला करने वाले करीब 20 से 30 की संख्या में थे और सभी नशे में थे.
Jul 28 2023, 16:57