आर आईटी थाना के टीम को जानलेवा हमला के खिलाफ मामला दर्ज
सरायकेला: चांडिल - सरायकेला खरसावां जिला के आर आईटी थाना की छापामारी करने गए टीम को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20-30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में बाघमुंडी थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया।
![]()
आर आईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने अपराधी को भगाने, पुलिस वल के साथ जानलेवा हमला करने,बर्दी फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया।
श्री महथा ने बताया कि मंगलवार को वह स्वयं चार आरक्षी एवं अपराध कर्मी के सहयोगी विकास कुमार महतो के साथ बाघमुंडी थाना के कोड़ेंग गांव में कांड संख्या 77/23 के आर्म एक्ट के अपराधी की सुचना पर सत्यापन हेतु छापामारी करने गया था। जहां अपराधी के छुपने का ठिकाना बैधनाथ महतो के घर पर छापामारी किया गया, तो वह फरार हो गया था ।
वहीं बैधनाथ महतो का नया घर में पुछताछ करने के समय बैधनाथ महतो,राजीव एवं 20-30 अज्ञात लोगों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के बीच ही सहयोगी विकास कुमार महतो मौके से फरार हो गया।
मौके पर उपस्थित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उद्धम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला भंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायलों का इलाज बाघमुंडी अस्पताल में किया गया।
Jul 27 2023, 16:13