सरायकेला :आदित्यपुर के औद्योगिक इकाइयों के डायरेक्टर एवं एचआर हेड के साथ वोटर अवेर्नेस फोरम का कार्यशाला।
सरायकेला :– झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार मंगलवार को सरायकेला पहुंचे। जहां आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के औद्योगिक इकाइयों के प्रमुख एवं एचआर हेड के साथ आयोजित वोटर अवेर्नेस फोरम कार्यशाला में शिरकत किए। इस मौके जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जिले के तमाम उद्यमी उद्यमी संगठन के प्रमुख एवं औद्योगिक इकाइयों के एचआर हेड मौजूद रहे। राज्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे राज्य में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
![]()
वहीं शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर बेरुखी पर उपायुक्त ने चिंता जताते हुए कहा इससे लोकतंत्र कमजोर होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि मतदाता सूची में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए अधिकारियों को विशेष दिशा- निर्देश दिए गए हैं। अगले दो- तीन महीने में इसको लेकर व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाएगा, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में विशेष फोकस किया जाएगा।
Jul 25 2023, 21:55