*अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 139.6 किलो ग्राम गांजा किया बरामद*
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद झांसी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जनपद झांसी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 139.6 कि.ग्रा. गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाइयों व टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई के लिए निर्देेशित किया गया था, जिसके क्रम में राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि मादक पदार्थ की तस्करी ललितपुर के रास्ते यूपी राज्य में हो रही है। अगर जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं।
इस सूचना पर एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतीन्द्र , मु.आ. दिनेश गौतम मु.आ. अरविन्द सिंह, मु.आ. प्रदीप कुमार,आरक्षी विवेक कुमार सिंह, की टीम मुखबिर द्वारा बताये रास्ते पर भ्रमणशील हो गयी तभी ललितपुर की तरफ से एक ट्रक सख्या- आता दिखाई दिया जिसे आवश्यक घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। तलाशी करने पर उक्त ट्रक से कुल 47 पैकेट मिले, जिसमें भरे सामान को पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा मादक पदार्थ (गांजा) बताया गया। इन पैकेटो का वजन कराये जाने पर कुल माल का वजन 139.6 कि0ग्रा0 पाया गया, जिसके आधार पर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के बण्डल है। वह यह गांजा ट्रक से उड़ीसा से लाकर, आसपास के क्षेत्रो में सप्लाई करते हैं। इस काम में हमे वाहन संदीप सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी नौहरा नौरा बाडी धौलपुर राज0 उपलब्ध कराता है व इस बार हम संजय अब्बासी निवासी धैलपुरा राजस्थान के लिए माल लाये थे। अभियुक्तो द्वारा गांजा की सप्लाई, डिलेवरी आदि के सम्बन्ध में बताये गये अन्य तथ्यों की एसटीएफद्वारा छानबीन की जा रही है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त व वांछितो के विरूद्व थाना बबीना, झांसी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
Jul 25 2023, 10:09