आदित्यपुर सतबहिनी मंदिर में चोरों ने दिया हजारों मूल्य चोरी घटना को अंजाम
सरायकेला: ज़िले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. बाइक चोरी ,गृह भेदन जैसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया सतबहिनी का है. जहां बसंती मंदिर से सटे हनुमान मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखो हजारों मूल्य के चोरी की घटना को अंजाम दिया.
![]()
![]()
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर मे चोरों ने सेंधमारी करते हुए मंदिर में रखे नगद समेत बिजली के उपकरण पंखा ,तार आदि चुरा लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई .इधर मामले की जानकारी विहिप नेता भगवान सिंह ने आदित्यपुर थाना पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस गश्ती दल मंदिर जांच करने पहुंची.पुलिस द्वारा बताया गया है कि प्रथम दृष्टया में चोरी घटना को अंजाम किसी जानकार व्यक्ति द्वारा दिया गया है. जिसे पहले से यह पता था कि नगद आदि किस स्थान पर रखे हैं.मंदिर कमेटी द्वारा चोरी घटना की लिखित शिकायत की जा रही है. वहीं पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
Jul 24 2023, 20:13