नीमडीह थाना में।मोहर्रम को लेकर शांति समिति कि बैठक संपन्न हुआ।
सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई। नीमडीह थाना प्रभारी मो तंज़िल खान ने नीमडीह थाना अन्तर्गत हर शांति भाई चारा के साथ मानते हैं।इस बार मोहर्रम पर्व भाईचारा सद्भावना के साथ शांति पूर्वक मनाया जाएगा।
![]()
इस अवसर नीमडीह अंचलाधिकारी संजय पांडे पंचायत के मुखिया ,पंचायत जनप्रतिनिधियों, आदि उपस्थित थे।
Jul 24 2023, 20:10