सरायकेला जिला में मणिपुर की हुई घटना के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन।
सरायकेला :- जिले के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौराहे पर गम्हरिया कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष होपना हेम्ब्रम की अध्यक्षता में कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
![]()
सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने लगातार पूरे रास्ते में पहले तो प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकाली उसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होश में आओ और नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगाते देखे गए। वही नरेंद्र मोदी के पुतले को दहन किया गया।
जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अपना हेंब्रम ने बताया कि आदिवासियों के साथ मणिपुर में की गई करतूत काफी दुखद है। यही नहीं आदिवासियों को शर्मसार करने के लिए मध्य प्रदेश मैं एक आदिवासी युवक पर सरेआम पेशाब करके आदिवासियों की छवि को धूमिल किया गया, जिसे ढकने के लिए मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के पैर धोकर उनके साथ भोजन किया लेकिन इससे कहीं भी की गई करतूत छुपने वाली नहीं है। जिसके खिलाफ अब कांग्रेस एकजुट हो गई है और आज पुतला दहन करके अपना विरोध दर्ज कर रही है ।
वही मौके पर पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटेराई किशकु ने कहा कि आदिवासियों को प्रताड़ित करने का कार्य भाजपा का चाल चरित्र है पूर्व में भी कई मामले ऐसे देखे गए हैं लेकिन मणिपुर की घटना के बाद अभी तक ना ही प्रधानमंत्री कुछ बोल रही हैं और ना ही केंद्र मंत्री अमित शाह कुछ बोल रहे हैं। उनके प्रभाव में आकर राष्ट्रपति भी अभी तक कोई भी बयान मणिपुर की घटना पर जारी नहीं कर रही है जो कि आदिवासियों के साथ पूरे विश्व भर के लोगों के लिए शर्मिंदगी की बात है।
Jul 24 2023, 19:55