जाहेरथान के घेराबंदी हेतु गलत तरीके से आम सभा करने का आरोप
सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बाड़ेदा गांव के बुढ़ीबासा टोला में ग्रामीणों ने गांव के दो व्यक्ति पर गलत तरीके आमसभा कर जाहेरथान की चाहरदिवारी निर्माण का आरोप लगाया है। इस संबध में सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नीमडीह थाना में दिया गया है।
![]()
बुढ़ीबासा निवासी यादव सिंह व फागु सिंह ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन देकर पुन: ग्रामसभा आयोजित कर चाहरदिवारी निर्माण कार्य करें। उन लोगों ने कहा कि हम सभी गांव वाले विकास विरोधी नहीं है। विकास का कार्य हो लेकिन सही तरीके से नियमानुसार हो।
इस अवसर पर यादव सिंह, फागु सिंह, सुकुरमनी सिंह, सुंदरा सिंह, जुसना सिंह, बुधनी सिंह, सुशीला सिंह, चिंता रानी सिंह, सावित्री सिंह, रेखा कर्मकार, अनिल सिंह, नेपाल कर्मकार, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, आनंद सिंह, तिलक सिंह, भुषण सिंह, प्रफुल्य सिंह, पांडव सिंह, बुधेश्वर सिंह, तिलक सिंह, दुखु सिंह, शंभु सिंह, बिबेक सिंह, हलधर सिंह, किष्टो सिंह, धनंजय सिंह, जनक सिंह, गुरुपद सिंह, इंद्रजित सिंह, जगत सिंह आदि उपस्थित थे।
Jul 23 2023, 11:31