सरायकेला :सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न जगहों पर भर्ती शिविर का किया आयोजन
सराईकेला: सिक्योरिटी स्किल काउंसिल आफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा सरायकेला जिला में निम्नलिखित स्थानों पर दिनांक 24 जुलाई 2023 से 2 अगस्त 2023 तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।।सरायकेला के ब्लॉक परिसरों में दिनांक 24 एवं 25 जुलाई को नीमड़ी ब्लॉक परिसर 26 एवं 27 जुलाई को कुकड़ू ब्लॉक परिसर 28 एवं 31 जुलाई को इचागढ़ ब्लॉक परिसर एवं 1 एवं 2 अगस्त को चांडिल ब्लॉक परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
भर्ती शिविर में 400 सुरक्षा जवान एवं 50 सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर चयन किया जाएगा सभी चयनित उम्मीदवारों को RTA जमशेदपुर घमरिया में एक माह तक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें पीटी ड्रिल एवं थ्योरी औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा,प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी ।
भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य सुरक्षा जवान की उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलोग्राम से ऊपर होना चाहिए तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर वजन 56 किलो होना अनिवार्य है भर्ती अधिकारी ने बताया कि देशभर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरायकेला जिला के नौजवानो को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा
तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को sis इंडिया लिमिटेड जो iso 2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्य स्थल लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो,सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ़ बरोदा, सीआईडी, बिरला ग्रुप,हिंडालको, विप्रो,म्यूजियम वर्ल्ड,एयरपोर्ट चेक नाका, आदि जगह पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी ।
Jul 23 2023, 11:24