कोल्हान के टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी गाँव में 9 लोगों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के केस से ग्रामीणों में रोष
चाईबासा:- कोल्हान में टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी गाँव के ग्रामीणों पर बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के नाम पर 9 लोंगो के ऊपर केस दर्ज किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।
![]()
ग्रामीणों का कहना है कि एकाएक केस करने से यह साबित होता है की पिछले दिनों विधायक दीपक बिरुवा द्वारा खराब ट्रांसफरमर का उद्धघाटन का बिरोध करने का नतीजा है।
जब 6 माह से अधेरा में गाँव था तब कहां था और गाँव के ही कोशिश से ट्रांसफरमर लाया गया था तो वो भी खराब ट्रांसफरमर दिया गया और उसका ही दीपक बिरुवा उद्धघाटन कर रहें थे।
जब हमलोग का वोट से तीन तीन बार बिधायक बने तो अभी जनता का बात सुन नहीं रहें हैं। बिना मीटर के बिजली बिल और 15-20 साल का एक साथ बिल भेजना और केस कर वसूलना जे एम एम सरकार की नीति है।
अगला 2024 का चुनाव में जनता हिसाब लेगी। दीपक बिरुवा को फर्जी बिजली बिल पर आवाज उठाना चाहिए था लेकिन उल्टे गरीबों पर ही लाठी चलाने का काम कर रहें हैं। जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा की जेएमएम सरकार बीजेपी पार्टी की तरह तानाशाह हो गई हैं।
जेएमएम पार्टी से आदिवासियों का विकास का उम्मीद था लेकिन सरकार बनने के बाद भी आदिवासियों का हालात में बदलाव नहीं आया उल्टे पलायन होना, झूठे मुकदमो में जेल जाना आम हो गया है।
झारखण्ड बनने के बाद यह पहला सरकार है जो बिजली बिल वसूली के लिए ग्रामीणों को बिजली चोर बना दिया और केस कर वसूली किया जा रहा हैं। हमारा संगठन इसका बिरोध करता हैं। ग्रामीणों ने तय किया है की झूठे मुकदमे वापस करने और गाँव में बिजली बिल का जाँच करने को लेकर आगामी 27/07/2023 को बिधायक जी के आवास पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
Jul 22 2023, 19:34