सरायकेला : कोल्हान क्षेत्र के पिछले 24 घंटें की संक्षिप्त खबरें
1:- जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में आज यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम नेताओं का होगा जुटान हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहेंगे मौजूद केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे यूसीसी का जमकर करेंगे विरोध ।
2 : जमशेदपुर में मणिपुर की घटना पर गरमाई राजनीति कांग्रेस एवं जीमएम नेताओं ने सड़क पर उतर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का जलाया पुतला मणिपुर में महिलाओं के साथ घटी घटना का जमकर किया विरोध मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की की मांग नेताओं ने कहा महिला विरोधी है भाजपा सरकार ।
3 : जमशेदपुर में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने मीडिया के समक्ष रखा अपना रिपोर्ट कार्ड कहा ग्रामीण क्षेत्र में रोड का पीछे का जाल हर घर में नल से जल का सपना हेमंत सरकार ने किया साकार भाजपा और गठबंधन के लोगों ने राज्य को लूटने का किया है काम ।
4 : जमशेदपुर में जेएमएम नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार एवं विधायक समीर मोहंती ने हेमंत सरकार को बदनाम करने का लगाया आरोप कहा राज्य का विकास देख बौखला गए हैं भाजपाई 17 वर्षों तक राज्य को लूटने का किया था काम ।
5 : जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस के एमडी मीडिया से हुए मुखातिब कहा कंपनी 300 करोड़ का करेगी निवेश कम बारिश सभी के लिए है चिंता का विषय सीवरेज लाइन को दुरुस्त करना हम लोगों के लिए है बड़ी चुनौती जयंती सरवर में मछलियों की तादाद अधिक होना बना था मौत का कारण
6 : जमशेदपुर कदमा बाजार में सांढ़ ने फल विक्रेता शाकिर हुसैन पर किया हमला गंभीर रूप से घायल शाकिर का एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा इलाज स्थिति बनी नाजुक ।
7 : जमशेदपुर के प्रेमनगर मैं 23 वर्षीय रितु कुमारी रानी ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या घरवालों को नहीं पता आत्महत्या का कारण पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी टेल्को थाना क्षेत्र की है घटना वहीं दूसरी तरफ बागबेड़ा में अपनी बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला ने मौत को लगाया गले फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से कर रही है पूछताछ ।
8:- उलीडीह पुलिस ने चोरी की तीन बाइक और स्कूटी के साथ अजय चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
9: सीतारामडेरा पुलिस ने मोबाइल छी नतई के आरोपी प्रिंस मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
10:- परसुडीह पुलिस ने धोखाधड़ी के फरार आरोपी निशिकांत को जेल भेज दिया 2019 आरोपी फरार।
11:- आजाद नगर थाना में पदस्थापित दरोगा विकास कुमार से जमीन कारोबारी और ठेकेदार रजनीश कुमार ने 4 लाख ठग कर हुआ फरार जमीन और थानेदरी दिलाने के नाम पर गया था रुपया।
12:- युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए स्कूल कॉलेजों में भी चलाया जाएगा अभियान
13 -- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट ने किया खुलासा जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी देश के पांचवे सबसे गरीब विधायक हवाई चप्पल में चलते विधायक नहीं है अपनी गाड़ी खाता में ₹30 हजार रुपए ।
14 -- मरीन ड्राइव डंपिंग यार्ड से 40 हजार टन कचरे का निष्पादन करेगी महाराष्ट्र की कंपनी गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन को मिली ठेका।
15 -- 9.24 करोड़ के घोटाले के मामले की जांच तेज जिन खातों में गई राशि पुलिस कर रहे लिस्ट तैयार मामला बैंक ऑफ इंडिया घोटाला का।
16 -- जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 1109 पदों पर होगी नियुक्ति 546 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित 8 अगस्त से शुरू होगा आवेदन ।
17 -- शिक्षकों के पदोन्नति में देरी पर शिक्षा सचिव नाराज सभी डीएसई क्लर्क को किया तलब ।
18 -- जिले में पौधारोपण के लिए खोदे गए 4 लाख गड्ढे 80% में लगाए जाएंगे आम के पौधे ।
19 -- इंटक के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर महानगर और प्रखंड कमेटी भंग नई कमेटी बनाए जाने की कवायद शुरू ।
20 -- दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज ।
21 -- मानगो में पीएम आवास के 14 लाभुकों को नगर निगम ने थमाया नोटिस मामला निर्माण कार्य पूरा नहीं करने का ।
22 -- शहर में एटीएम कार्ड गिरोह सक्रिय शहर के 90% एटीएम में गार्ड नहीं गार्ड नहीं होने का फायदा उठा रहा ठग गिरोह ।
सरायकेला
1-- चांडिल थाना पुलिस ने नीमडीह के फरार अपराधी सागर सिंह के घर मे चिपकाया इश्तेहार।
2-- कांड्रा में बिजली व्यवस्था चरमराई 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप उपभोक्ताओं में रोष ।
3-- आदित्यपुर के नेताओं का कारनामा काम कर रहा नगर निगम फोटो खींचा रहे नेता नगर आयुक्त ने अधिकारियों को नेता के साथ फोटो नहीं खींचाने का दिया आदेश।
Jul 22 2023, 18:07