*कर्नाटक में बीजेपी को मिला जेडीएस का साथ, कुमारस्वामी ने कहा- कांग्रेस के खिलाफ मिलकर करेंगे काम*
#jdsleaderhdkumaraswamydeclaredworktogetherwithbjp
![]()
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को कर्नाटक से एक मजबूत साथी मिल गया है। कर्नाटक में जेडीएस ने बीजेपी के साथ मिलकर विपक्ष के रूप में काम करने का फैसला किया है। एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा के साथ आने की बात का ऐलान कर दिया है।बता दें कि कर्नाटक में इस समय कांग्रेस की सरकार है। यहां भाजपा दूसरे तो जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी है।
जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के हित में बीजेपी के साथ मिलकर विपक्ष के रूप में काम करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने उन्हें पार्टी के बारे में अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिए अभी समय है।
राज्य के हित में मिलकर काम करने का फैसला किया-कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने कहा, मैं विधानसभा में और उसके बाहर पहले ही कह चुका हूं कि चूंकि बीजेपी और जेडी (एस) विपक्षी दल हैं, इसलिए राज्य के हित में मिलकर काम करने का फैसला किया गया है। आज सुबह भी हमारी पार्टी के विधायकों ने चर्चा की कि आगे कैसे बढ़ना है।
लगातार मिल रहे गठबंधन के संकेत
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने इससे पहले भी बीजेपी के साथ गठबंधन करने को लेकर संकेत दिए थे। उन्होंने 17 जुलाई को कहा था कि आम चुनाव में अभी भी 8-9 महीने का वक्त है।अभी काफी समय है। अभी चुनावी गठबंधन की बात जल्दबाजी होगी। देखते हैं आगे क्या होता है। इससे पहले बसवराज बोम्मई ने कहा था कि भविष्य के राजनीतिक कदम पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा। हालांकि, बीजेपी और जेडीएस की तरफ से लगातार गठबंधन को लेकर संकेत दिए जा रहे हैं।
Jul 22 2023, 11:37