सरायकेला :पिछले 24 घंटे की कोल्हान क्षेत्र की संक्षिप्त खबरे।
1 : जमशेदपुर में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रही यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम समाज लोगों में है आक्रोश ऑल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के द्वारा बैठक कर बड़े आंदोलन की तैयार की गई रणनीति फ्रंट के अध्यक्ष बाबर खान ने कहा 21 जुलाई को मानगो के गांधी मैदान में होगा विशाल जनसभा हजारों लोग जनसभा में होंगे शामिल ।
2 : जमशेदपुर में झारखंड जनतांत्रिक महासभा की बैठक में माझी बाबा सहित आदिवासी समाज के कई प्रमुख लोगों का हुआ जुटान झारखंड में नियोजन नीति 32 के खतियान पर आधारित बनाए जाने पर की गई चर्चा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयार की गई रूपरेखा खैरबनी मैं बन रहे कचड़ा प्लांट एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए किसी भी हाल में जमीन नहीं देने का किया ऐलान।
3 : जमशेदपुर से सटे कपाली मैं अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज से बाहर निकली छात्रा मोना कैसर पर अपराधियों ने चाकू से किया हमला घायल छात्रा का ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज पुलिस हमला करने वाले अपराधियों की कर रही है तलाश।
4 : जमशेदपुर के साकची में याद किए गए जेपी आंदोलन के शहीद दी गई श्रद्धांजलि छात्र नेताओं ने शहीदों का स्मारक बनाने का किया ऐलान कहा जेपी आंदोलन के नेता अपने राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी शहीदों को नहीं दिया सम्मान पत्थलगड़ी की तर्ज पर आंदोलनकारियों के स्मारक का किया जाएगा निर्माण ।
5 : जमशेदपुर में सोनारी पुलिस को मिली सफलता खुंटाडीह फायरिंग मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार अवैध हथियार एवं जिंदा गोली किया बरामद सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल।
6 : जमशेदपुर में साइबर ठग ने सुरक्षाकर्मी को बनाया अपना शिकार रतनलाल के खाते से उड़ाए 24 हजार पीड़ित के बयान पर साबर थाने में मामला हुआ दर्ज जांच में जुटी पुलिस।
7 : जमशेदपुर के अपराधी गुरदयाल सिंह को उच्च न्यायालय से मिली जमानत हत्या लूट जैसी कई मामलों में था शामिल 2020 में तत्कालीन उपायुक्त ने किया था तड़ीपार लगाया था सीसीए।
8 : जमशेदपुर में आरपीएफ पुलिस को मिली सफलता ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन सदस्य को किया गिरफ्तार गैंग का सरगना नूर मोहम्मद चढ़ा पुलिस के हत्थे भारी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद सभी आरोपियों को भेजा गया जेल।
9 : जमशेदपुर के बावनगोड़ा मैं मजदूर संजय सिंह पर अपराधियों ने किया चाकू से हमला घायल मजदूर का एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा इलाज आजाद नगर थाना क्षेत्र की है घटना।
1.घाघीडीह जेल में बंद धनबाद के गैंगस्टर अमन सिंह को धनबाद जेल शिफ्ट कर दिया गया है ।
जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आगामी 7 सितंबर से 16 सितंबर तक टाटा स्टील जूनियर एशियन चेस चैंपियनशिप का होगा आयोजन।
2.सीतारामडेरा पुलिस ने मोबाइल ले कर भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
3.बिजली विभाग की टीम ने औचक जांच के दौरान बागबेड़ा रामनगर में 3 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा सभी पर प्राथमिकी दर्ज साथी जुर्माना लगाया गया।
4. सोनारी डी रोड मैं अजय साव हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनीष कुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर कोर्ट ने भेजा जेल।
जमशेदपुर
1.मोहरदा जलापूर्ति योजना के लिए टाटा देगा 7 करोड़ राज्य सरकार मिलेगी 5 करोड़ 2000 नए घरों में कनेक्शन देगा जुस्को बारीडीह और मोहरदा के लोगों की जल समस्या होगी समाप्त
2.एमजीएम अस्पताल के कर्मचारियों को मिलेगा आवास भत्ता आवास भत्ता लेने के लिए फॉर्म भरने की तारीख 20 जुलाई
3.बर्मामाइंस के लक्ष्मी नगर बस्ती के 60 घरों में आ रहा गंदा पानी गंदा पानी से लोग परेशान
4.भारत दर्शन करने के लिए लोगों को ले जाने वाली भारत गौरव ट्रेन 11 अगस्त को पहुंचेगी टाटानगर रात 10:00 बजे
5.तीन प्रखंड में गृह प्रसव ज्यादा होने पर डीसी ने जताई नाराजगी पटमदा और धालभूमगढ़ पीएचसी में एक भी प्रसव नहीं जांच का दिया आदेश
6. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजो मेजवानी ज्वाइस फिलिंग का आज अंतिम मौका जेईई मेन स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर झारखंड के संस्थानों की कुल 5126 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी
7.कोल्हन यूनिवर्सिटी ने जारी किए आदेश शिक्षकों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस जरूर
8. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कैंपस सिलेक्शन आज 8 कम्पनी पहुंचा महिला विश्वविद्यालय
9.महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 26 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेश
10. आवासीय विद्यालय व सीएम छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 25 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 4 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का पत्र होगा अपलोड ।
सरायकेला
1. किसानों के धान के बिक्री के बकाए 23 करोड़ भुगतान करने की मांग किसान लगा रहे कार्यालय का चक्कर
2. झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पटमदा में
3. चौका में हाथियों का उत्पात धनाबुरु गांव में हाथियों ने एक घर को किया क्षतिग्रस्त ।
4. आदित्यपुर के सलडीह बस्ती का हाल बेहाल आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी जनता सड़क पर उतरने को तैयार।
Jul 19 2023, 20:45