/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पूर्व आसनबनी पंचायत के बिरिगोड़ा स्थित एक वेयर हाउस में संचालित हो रही मिनी शराब फैक्टरी
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पूर्व आसनबनी पंचायत के बिरिगोड़ा स्थित एक वेयर हाउस में संचालित हो रही मिनी शराब फैक्टरी का भांडा फोड़ करने के बाद पूरे कोल्हान प्रमंडल में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
![]()
इसी मिनी शराब फैक्टरी के चलते चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार पर विभागीय कार्रवाई भी हुई। । थाना प्रभारी अजित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब जिले में अवैध शराब के खिलाफ स्वयं एसपी आनंद प्रकाश ने कमर कस ली है और लगातार थानेदारों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
आज एसपी आनंद प्रकाश ने स्वयं बिरिगोड़ा के मिनी शराब फैक्टरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर समेत सशस्त्र बल शामिल थे। इस दौरान एसपी आनंद प्रकाश ने मिनी शराब फैक्ट्री का निरीक्षण किया। नकली शराब बनाने की विधि तथा वेयरहाउस के मालिक की जानकारी ली। एसपी आनंद प्रकाश ने अधिकारियों को तत्काल जमीन मालिक समेत क्षेत्र के तमाम शराब माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया।
शराब माफियाओं पर लगेगा अंकुश : देशी हो या विदेशी शराब
एसपी आनंद। प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में शराब माफियाओं को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बीते पंचायत चुनाव के समय भी चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था।
सरायकेला : चांडिल थाना प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया
सराईकेला: पदभार लेने से पहले उनका चांडिल थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, वहीं कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी उनको गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया,
![]()
पदभार लेने के बाद नव पदस्थापित चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा अपराध पर लगाम लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए अबैध़ कारोबार पर लगाम लगाने की बातें कही... इसके आलावे उन्होंने चांडिल में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की बातें कहीं ।
उन्होंने किसी भी तरह का समस्या होने पर सीधे उनसे मिलने की बातें कहीं।
परसाबाद से गड़गी तक 20 फीट दूरी तक रास्ता की मांग को लेकर आंदोलन , साथ देने पहुंचे गौतम
हज़ारीबाग : युवा नेता गौतम ने बरकट्ठा विधानसभा के जयनगर प्रखंड के परसबाद में दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए आम लोगो की जनसमस्या को सुनते हुए गडगी में आंदोलन का साथ दिए।सैकड़ो लोगों के सामने गौतम ने आंदोलन को धार देने की सहमति बनाई।
![]()
गौतम ने कहा कि रेलवे विभाग 15 वर्षो से जमीन अधिग्रहण क्यों नही किया।जब लोगो का मकान बन गया तो तोड़कर चारो ओर चहारदीवारी कर रहा,ये घोर अन्याय है।गौतम ने कहा की यह मामला केंद्र सरकार के अंतर्गत आता।अगर वर्तमान सांसद इस जन्मूद्दे को समाधान नही करती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाय।जितना दिन आंदोलन चलेगा हम बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे।
मौके पर पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम,अरविंद कुमार बरनवाल, विकास साव,राहुल यादव,भीम दास,इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण रैय्यत मौजूद थे।
हज़ारीबाग: उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में किया गया पौधा रोपण,उन्हने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए यह है जरूरी
हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमियो के संगठन मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ, सनातन संस्कृति से वृक्षारोपण किया।
![]()
इस दौरान उपायुक्त ने कहा पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है जिस हवा,पानी,खाद की जरूरत होती है वह प्रकृति की देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इस अवसर पर उन्होंने नये समाहरणालय परिसर में कल्पतरु के पौधे लगाकर आम जनों को प्रकृति के प्रति प्रेम और उनके प्रति सुरक्षा रवैया अपनाने की अपील की।
साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सकते हैं। अगर प्रकृति सुरक्षित होगी तो मानव जीवन भी सुरक्षित होगा।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना तथा वित्त विभाग पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया ने मौलश्री के पौधे लगाए।गौरतलब है कि जुलाई माह में मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी प्राकृतिक प्रेमी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में अब तक कुल 62 पौधारोपण किया गया। जिसमें बरगद, कदम, मौलश्री, कल्पतरु, नीम, करंज, कटहल, आम, बेल, पुत्रजीवा, चन्दन, चलता, पीपल आदि के पौधे पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लगाए गए हैं।
प्रकृति प्रेमी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सभी पौधों का ट्री गार्ड के माध्यम से पौधों की सुरक्षा की जाएगी। साल के 365 दिन समूह के द्वारा पौधों की देखभाल भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि, आजादी के अमृत महोत्सव में जनसहयोग से 265 पौधे लगाए गए हैं। मटवारी तलाब में 16, झील नवम्बर 04 में 55, शहीद स्मारक में 12, डिस्ट्रिक मोड़ से नया समाहरणालय तक 107 पौधे लगाए गए हैं।
सराईकेला: 23 जुलाई को आदरडीह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के आदरडीह गांव के सामुदायिक भवन में मानवाधिकार संघ द्वारा ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर तामोलिया के सौजन्य से 23 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
![]()
इस संबध में मंगलवार को रघुनाथपुर में दुर्गा प्रसाद मंडल के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान संघ के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष डा0 चंद्र मोहन गोराई ने बताया कि रक्तदान शिविर में उपलब्ध रक्तपट जरूरतमंद गरीब लोगों को निशुल्क दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर में रक्तदान करने लिए गांवों में अभियान चला कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वपन कुमार, सुशेन गोप, शिशुपाल कुमार, डा0 बंक बिहारी महतो, सनातन गोराई, धनंजय मंडल, तरुण चंद्र महतो, अर्जुन ठाकुर, सुरेश योगी, लालू प्रसाद गोराई आदि उपस्थित थे।
भाकपा माओ के सब जोनल कमांडर 6 लाख की इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने डीआईजी के समक्ष किया आत्मसमर्पण
गुमला : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर खुदी मुंडा ने मंगलवार को पुलिस केंद्र गुमला में रांची जोन के डीआईजी अनूप बिरथरे और गुमला पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
![]()
नक्सली के ऊपर कुल 6 लाख रुपैया का ईनाम था। ₹500000 झारखंड सरकार और ₹100000 एनआईए के द्वारा घोषित था।
डीआईजी अनूप बिरथरे ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर नक्सली का स्वागत किया। साथ ही कहा कि नक्सली के परिजनों को इनाम की राशि के अलावा गुमला में 4 डिसमिल जमीन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, बच्चों को निशुल्क शिक्षा के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बचे हुए अन्य नक्सलियों से भी सरेंडर करने की अपील की। वहीं गुमला एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब, डीडीसी हेमंत कुमार सती, सीआरपीएफ के कमांडेंट खालिद खान ने भी नक्सली का स्वागत किया।
नक्सली झारखंड राज्य के 3 जिले खूंटी, सिमडेगा और गुमला में पिछले 18 वर्षों से सक्रिय था और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका था। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 50 मामले दर्ज है।
नक्सली खुद ही मुंडा ने कहा कि 1996 में अपने चचेरे भाई पूर्व में माओवादी का सक्रिय सदस्य बॉबी मुंडा के लिए सामान पहुंचाने और पुलिस के आवागमन की सूचना देने का कार्य करता था। 1999 में चचेरा भाई के साथ लापुंग थाना क्षेत्र में हथियारों की लूटपाट तथा कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा। वर्ष 2001 में गिरफ्तार होकर जेल चला गया।
जेल में बंद रहने के दौरान उग्रवादी संगठन के कई सदस्यों से जान पहचान हुई। 2005 में जेल से बाहर आने के बाद पारिवारिक विवाद के कारण भाकपा माओवादी के कमांडर मनोज नगेसिया और सिलबेस्तर लकड़ा के संपर्क में आया और दस्ता के साथ रहने लगा।
वर्ष 2008 में पालकोट कोलेबिरा सिमडेगा गुमला क्षेत्र का एरिया कमांडर बनाया गया। इसके बाद वर्ष 2009 में रीजनल कमांडर सिलबेस्तर लकड़ा के द्वारा पालकोट सिमडेगा क्षेत्र का सब जोनल कमांडर बनाया गया। सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मैंने सरेंडर किया।
सरायकेला : भूमि रिकॉर्ड सुधार हेतु संचालित अभियान में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भूमि सम्मान-2023 प्लेटटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित हुए, जिला उपायुक्त
![]()
सरायकेला : भूमि संसाधन विभाग(DOLR)- भारत सरकार के तत्वाधान पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में भारत देश की मा.राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अरवा राजकमल व टीम को भूमि सम्मान-2023 प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्रदान कर भूमि रिकॉर्ड सुधार हेतु संचालित अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाली जिला की टीम में अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार सिन्हा एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती सरोज तिर्की मौजूद रहे।
दलमा तराई क्षेत्र में एक अबैध शराब फैक्टरी में छापा,अबैध शराब जब्त,क्षेत्र में और चल रहा है और कई अबैध कारोबार
सरायकेला :मद उत्पाद विभाग के अधीक्षक सरायकेला के निर्देश पर चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा जंगल की तराई काठझोर गांव में अवैध शराब फक्ट्री चल रहा था ।जिसको मद उत्पाद विभाग द्वारा जप्त किया गया ।
![]()
फैक्ट्री में 20/25 पेटी अवैध विदेशी शराब एवं स्प्रीट, कार्टून मोनोग्राम जप्त किया गया , साथ ही कार्यरत मजदूरो को गिरफ्तार की सूचना मिली ।
विगत 14 जुलाई 2023 को कोल्हान DIG के निर्देश पर बिरीगोड़ा में अवैध रूप से बन रहा था विदेशी दारू की फैक्ट्री में शराब जप्त हुआ था ।
सूत्र के अनुसार आज भी चांडिल थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अबैध शराब का फैक्टरी चल रहा है ,विदेशी शराब फैक्ट्री साथ ही इस क्षेत्र देशी महुआ भाटी से शराब की चुलाई में जल्द होना चाहिए कारवाई । जिसके कारण आज गांव में आदिवासी परिवार के लोग मौत के आगोस में समा जा रहा हे।चल रहा हे विभिन्न जगह पर छापेमारी जारी ।
Jul 18 2023, 20:32