सरायकेला : अवैध शराब फैक्ट्री संचालन के मामले पर चांडिल थाना प्रभारी लाइन हाजिर
सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में अवैध रूप से चल रहे शराब फैक्ट्री संचालन के मामले में चांडिल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बिरीगोड़ा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया था.
![]()
छापामारी के दौरान फैक्ट्री से 1100 पेटी शराब बरामद किया गया था. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए कोल्हान डीआईजी ने सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को चांडिल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में कोल्हान के डीआईजी अजलिना ने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री संचालन के मामले पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को चांडिल थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
14 जुलाई को हुई थी कार्रवाई
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में दलमा की तराई पर अवैध रूप से शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने विशेष छापामारी दल का गठन किया. जांचोंपरांत विशेष छापामारी दल ने 14 जुलाई की शाम आबकारी विभाग और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था. छापामारी के दौरान पुलिस ने उक्त स्थल से 1100 पेटी शराब बरामद किया था. इसके साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं कोल्हान डीआईजी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए चांडिल प्रभारी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है.
Jul 17 2023, 20:42