दलमा पहाड़ के तराई में नकली शराब बनाने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिरीगोड़ा के पास दलमा पहाड़ के तराई में नकली शराब बनाने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इनमें सात को पुलिस ने गिरफ्तार कि जीवीया है, बाकि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
गिरफ्तार किए गए सभी सात अभियुक्त बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी हैं, जो चांडिल में आबादी से दूर दलमा पहाड़ के नीचे बने एक शेड के अंदर नकली शराब बनाने का काम करते थे.
उक्त नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा को मिली थी. उन्होंने विशेष टीम का गठन कर इसकी पड़ताल करवाई. सूचना सही मिलने के बाद विशेष टीम ने आबकारी विभाग के अधिकारी, चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व चांडिल थाना प्रभारी के साथ छापामारी की.
पंजाब, हरियाणा से लाकर ब्रांड बदलकर बेचते थे शराब
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब बनाने वाले गिरोह पंजाब, हरियाणा से कम कीमत वाले शराब लाते थे. यहां मिलावट करने के बाद शराब का ब्रांड बदलकर ऊंची कीमत पर बाजार में बेचते थे. यहां पर पंजाब के कम कीमत वाले शराब को रोयल प्लेयर, इम्पेरियर ब्लू, कींग बूल समेत अन्य शराब की बोतलों पर रेपर लगाकर बाजार में भेजा जाता था. पुलिस ने छापामारी के दौरान उक्त स्थल से 1100 पेटी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही विभिन्न ब्रांडों के रेपर और बोतल भी बरामद किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने चारदीवारी के अंदर से एक एलपी ट्रक भी जब्त किया है. पुलिस अब उक्त जमीन और शेड के मालिक का पता लगा रही है. जमीन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
जमशेदपुर के चार लोग करते थे संचालन
चांडिल थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब बनाने के काम का संचालन जमशेदपुर के चार लोग मिलकर करते थे. उनके खिलाफ भी चांडिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. इनमें भगीरथ गोराई, प्रकाश मंडल, रमेश प्रसाद और निखिल कुमार सिंह शामिल हैं.
पुलिस इन सभी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार का गौरखधंधा नहीं चलने दिया जाएगा. अब पुलिस सड़कों के अलावा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी कड़ी निगाह रखेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भी ऐसे गैर कानूनी धंधों के संचालन की जानकारी पुलिस को गुप्त रूप से दें. क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने के लिए सभी का सार्थक सहयोग आपेक्षित है.
Jul 16 2023, 19:37