सरायकेला :आरएसबी कंपनी में रक्तदान शिविर के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन।
सरायकेला : जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड प्लांट 1 में शनिवार को वार्षिक रक्तदान शिविर सह जिला प्रशासन के सहयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर सह मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सरायकेला सिविल एसडीओ राम कृष्ण कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर इनके साथ आर एस बी कंपनी के वाइस चेयरमैन सह एमडी एसके बेहरा ,चेयरमैन आरके बेहरा समेत सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार भी शामिल रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कंपनी के रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया गया। एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने आरएसबी कंपनी द्वारा रक्तदान जैसे मानवीय कार्य किये जाने की प्रशंसा करते हुए कंपनी के सामाजिक दायित्व निर्वाहन की भी सराहना की। इन्होने बताया कि कंपनी द्वारा 300 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कंपनी परिसर में मतदाता सूची पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम में रक्त दाताओं समेत कंपनी कर्मचारियों को इस संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई। एसडीओ ने कहा कि आगे भी कंपनी के अन्य प्लांटों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। एमडी एसके बेहरा ने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर राष्ट्र निर्माण में मतदान अति आवश्यक है।
लिहाजा इस कार्यक्रम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर कंपनी की एचआर प्रमुख जया सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी गण भी मौजूद रहे।
Jul 15 2023, 18:37