सरायकेला :मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण।
सरायकेला :– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देशभर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत नए मतदाताओं को जोड़ना, मतदाता सूची से नाम हटाना, मतदाताओं के पते में सुधार करवाने का काम किया जा रहा है।
इसको लेकर चरणबद्ध तरीके से बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एक चरण का कार्यक्रम समाप्त हो चुका है। दूसरे चरण के तहत विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहियाओं को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में एसडीओ राम कृष्ण कुमार भी शामिल हुए।
उन्होंने भी पुनरीक्षण कार्य से जुड़े सेविकाओं एवं सहियाओं को पुनरीक्षण से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया। वहीं उन्होंने बीडीओ एवं सीओ के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने लोगों से इस विशेष अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करने की अपील की।












Jul 15 2023, 16:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k