खनिज फाउंडेशन अंतर्गत 6 डॉक्टर ऑन व्हील्स के संचालन का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी के कर कमलों से किया
चाईबासा: जिला समाहरणालय में जिला खनिज फाउंडेशन अंतर्गत 6 डॉक्टर ऑन व्हील्स के संचालन का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी के कर कमलों से किया गया, इस अवसर पर मंत्री जोबा मांझी के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल,पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के साथ जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि जिला ग्रामीण विकास एजेंसी डीआरडीए चाईबासा पश्चिमी झारखंड सरकार और पीरामल फाउंडेशन की सहायक कंपनी द्वारा समर्थित ग्रामीण समुदायों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने में जिला खनिज फाउंडेशन फंड का उपयोग करके इन डॉक्टर ऑन व्हील्स का संचालन करेंगे, इस पहल से इन क्षेत्रों के लगभग 600000 लोगों के जीवन पर असर पड़ने की उम्मीद है ।
डॉक्टर ऑन व्हील्स मोबाइल मेडिकल वैन का लक्ष्य जिले के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण समुदायों को उनके दरवाजे पर नियमित और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके उनके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाना होगा डॉक्टर ऑन व्हील्स जिले के 18 ब्लॉक में से 6 ब्लॉकों को पूरा करेगा जिसमें परियोजना के पहले चरण के दौरान आनंदपुर और मनोहरपुर हाट गम्हारिया जगन्नाथपुर शामिल है ।
डॉक्टर ऑन व्हील्स के प्रत्येक वाहन में 5 लोग होंगे यानी डॉक्टर नर्स फार्मासिस्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर और पायलट ये वाहन ग्रामीण समुदायों को निशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सा उपकरणों पॉइंट ऑफ केयर डायग्नोस्टिक उपकरणों दबाव और सामग्रियों से सुसज्जित है प्रत्येक वाहन में कम से कम 24 दिनों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ शिविर आयोजित करेगी जिसमें डॉक्टर पैथोलॉजी कल और प्रदान की जाने वाली दवाई शामिल है।
Jul 15 2023, 16:42