/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अस्पताल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला Nalanda
भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अस्पताल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

नालंदा – बीते गुरुवार को राजधानी पटना में शिक्षकों की बहाली, भ्रष्टाचार ,10 लाख लोगों को नौकरी देने पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज में हुई।जिसमे बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में दिख रही है। तभी तो शुक्रवार को नालंदा जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का अस्पताल चौराहा पर पुतला फूंका। 

इस दौरान बीजेपी नेता संजय राजेश ने कहा कि नीतीश कुमार की तानाशाही रवैया के कारण ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज में नालंदा जिला के जिलाध्यक्ष ई रवि शंकर प्रसाद समेत 20 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। 

कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध मार्च कर रहे थे। वावजूद नीतीश सरकार के इशारे पर प्रशासन ने नंगा नाच करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर बुरी तरह से लाठी चार्ज किया गया। इसी कारण एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हो गई। इसी के विरोध में हम लोग आज पुतला दहन करते हुए काला दिवस मना रहे हैं।

नालंदा से राज

मलमास मेला के लिए टाउन हॉल में स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए हुआ ऑडिशन टेस्ट, नागपुरी व तांडव गीत पर झूमे लोग

नालंदा : स्कूल-कॉलेजों के छात्रों व स्थानीय कलाकारों द्वारा राजगीर मलमास मेले का सांस्कृतिक मंच सजेगा। बेहतर कलाकारों के चयन के लिए टाउन हॉल में कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट हुआ। 

सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक गायत्री कुमारी ने बताया कि शनिवार तक फाइलन सूची बना दी जाएगी। चयनित स्थानीय व बाहरी कलाकारों को जिला प्रशासन द्वारा पांच हजार रुपया प्रदान किया जायेगा। छात्रों को बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

नागपुरी व तांडव गीत पर झूमे लोग

बिहारशरीफ के अभिनव आर्यन ने भोले-शंकर के रूप में अपना किरदार निभाया। ध्वन्या लोक संगीत में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। एकल गायन में अनन्य अनंत व आशुतोष शशांक शेखर ने प्रस्तुति दी।

नालंदा से राज

जिलाधिकारी ने मलमास मेला क्षेत्र का किया स्थालीय निरीक्षण, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा तैयारियों के बारे में दी जानकारी

नालंदा : राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार मेला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

डीएम मेला थाना मैदान स्थित प्रशासनिक कक्ष, नियंत्रण कक्ष सरस्वती कुंड ब्रह्मकुंड आदि का निरीक्षण किया। मेला थाना नियंत्रण कक्ष में विभिन्न कार्यों से संबंधित अलग अलग बनाये गए नियंत्रण कक्ष काउंटर को व्यवस्थित एवं क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। 

इस बार मलमास मेला में टेंट सिटी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। मलमास मेला के दौरान 6000 लोगों के लिए यात्री शेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 3 यात्री शेड साधुओं के लिए भी व्यवस्था किया गया है। श्रद्धालुओ के लिए सस्ते दर पर 15 जगहों पर 30 से ₹40 भोजन की व्यवस्था होगी। 

इसके अलावा मलमास मेला के दौरान 11 अस्थाई मेडिकल कैंप जिसमें कुल 40 डॉक्टर और 135 स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। मेले की सुरक्षा को लेकर 48 अस्थाई पुलिस थाना 16 वॉच टावर एवं संपूर्ण मेले पर पैनी नजर रखने को लेकर 275 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाई गई है। 

इस बार मलमास मेला मे 50 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। मलमास मेला का पहला शाही स्नान 29 जुलाई का होगा जिसमें लाखों श्रद्धालु मलमास मेला की पहली डुबकी लगाएंगे।

नालंदा से राज

दोस्त ही निकला किडनैपर, रुपए की खातिर स्कूल संचालक को उठाया, मांगी 30 लाख फिरौती .

दीपनगर थाना इलाके के समस्ती गांव के समीप जमीन देखने के बहाने दोस्त ने ही बुलाकर स्कूल संचालक वाल्मीकि कुमार पटेल का अपहरण कर 30 लाख फिरौती की मांग की । नवादा जिला के मीर बिगहा निवासी संचालक की पत्नी ने मीरा कुमारी ने इस संबध में दीपनगर थाना में मामला दर्ज कराया । मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आईं और छापेमारी शुरू कर दी । बढ़ते पुलिस के दविश के कारण बदमाशों ने उसे गिरियक थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के समीप छोड़कर फरार हो गया । 

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि जमीन देखने के बहाने बुलाकर उसके दोस्त व सात अन्य साथियों ने समस्ती गांव से अपहरण कर भागलपुर और बांका की जंगल में ले जाकर रखा । पहले तो 30 लाख की मांग की बड़ी आरजू मेहनत करने के बाद 8 लाख पर बात बनी । बदमाशों ने उसके पॉकेट में रखे 50 हजार और 10 हजार फिंगरप्रिंट के जरिए निकाल लिया।  

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसबीएम एकेडमी के संचालक को उनके ही दोस्त सौरभ कुमार व अन्य ने मिलकर 10 जुलाई को अपहरण कर लिया था। इस संबंध में उनकी पत्नी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई पुलिस दबिश के कारण शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया गया । नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । 

घटना के बाद और शिक्षक को अपने दोस्तों के ऊपर नफरत देखा जा रहा है ।

421 पुड़िया ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करों में एक नाबालिग

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना की पुलिस ने 421 पुड़िया ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बरामद ड्रग्स को ब्राउन शुगर जैसा बता रही है। गिरफ्तार बदमाशों में एक नाबालिग है। 

सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि कुछ अन्य तस्कर भागने में सफल रहें। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश ड्रग्स लेकर बिहारशरीफ आ रहे हैं। 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बियावानी गांव के पास गाड़ियों की जांच की। इसी दौरान दो बाइक को आते देखा गया। पुलिस को देखकर बाइक पर बैठे बदमाश भाग निकलें। पुलिस ने दोनों बाइकों के चालक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर 421 पुड़िया बरामद की गयी। साठोपुर गांव निवासी आलोक कुमार व एक किशोर को पकड़ा गया है। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, रितुरंजन कुमार, संतोष कुमार सुमन, राजेश कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।

नालंदा से राज

*मोहर्रम को लेकर एसडीओ ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक, कहा-डीजे बजाने पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध

नालंदा : आगामी 29 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए गुरुवार को एसडीओ अभिषेक पलासिया ने शहर के डीजे संचालकों के साथ बैठक की। 

इस मौके पर उन्होंने सरकार और प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की जानकारी दी।  

उन्होंने डीजे संचालकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि मुहर्रम के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यदि वे भाड़ा पर डीजे देते हैं तो सारी जवाबदेही संचालकों की होगी। उनके डीजे को जप्त कर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

इसके अलावा अखाड़ा जुलूस निकालने वालों को भी लाइसेंस लेना जरूरी है इसके लिए नियमानुसार उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा। 

हालांकि रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन सख्त दिख रही है। यही कारण है कि चिरागा मेला और लंगोट जुलूस के दौरान भी किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा । 

इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। स्थानीय स्तर पर थाना व अन्य जगहों पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को नियमानुसार लाइसेंस लेने की बात बताई जा रही है। साथ ही डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा इसकी भी जानकारी लोगों तक दी जा रही है। 

नालंदा से राज

Nalanda

नालंदा : जिले के बिंद प्रखंड क्षेत्र के कथराही पंचायत के वार्ड नं 6 जक्की गांव में बुधवारप की रात्री में नल जल का जलमीनार अचनाक धराशाही हो गया। तेज आवाज को सुन आसपास के ग्रामीण इकट्टठे हो गए। वहीं दे

जक्की गांव में नव निर्मित जलमीनार हुआ धराशही, ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर उठाया सवाल
नालंदा : जिले के बिंद प्रखंड क्षेत्र के कथराही पंचायत के वार्ड नं 6 जक्की गांव में बुधवारप की रात्री में नल जल का जलमीनार अचनाक धराशाही हो गया। तेज आवाज को सुन आसपास के ग्रामीण इकट्टठे हो गए। वहीं देखा कि टंकी चकनाचूर हो गया है। दो मंजिला जलमीनार में उपर का हिस्सा पुरा धवस्त हो गया जबिक नीचे का छत धंस गया। गणिमत रही की रात होने के कारण किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना की जानकारी ईलाके में फैल गई जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना है लोगों द्वारा गुणवत्ता पर सवाल किया जा रहा है की सही तरीके से ठेकेदार ठीक से कार्य नहीं कराया है मेटेरियल की कमी कर बनाया गया है। दरअसल बुधवार की शाम में 5000 लीटर की दो पानी का टंकी टावर पर लगाया गया था जब टंकी में पानी भर रहा था तभी टावर धवस्त होकर गिर गया और पानी का टंकी चकनाचूर हो गया। जलमीनार की कुल लागत 6 लाख 25 हजार है जिसमें 6 पीलर की जगह 4 पीलर का इस्तेमाल किया गया था। यह घटना भ्रष्टाचार की पुरी खोल कर रख दिया। आखिरकार नव निर्मित पानी का टावर शुरूआत में ही धराशही हो गया। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा भ्रष्ट ठेकेदार और जेई पर कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं वहीं इस संबंध में मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। नालंदा से राज
चाकू गोदकर मासूम की हत्या, आरोपी शिक्षक को पकड़ कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले

नालंदा : जिले में आज बुधवार की सुबह पड़ोसी ने एक बच्चे की निर्मम हत्या कर दी है। मामला सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह मोहल्ले का है। मृतक मोहम्मद सराज का (09) वर्षीय पुत्र मोहम्मद शफीक है। 

मोहम्मद शफीक के मौसा ने बताया कि बच्चा घर के बाहर जैसे ही खेलने के लिए निकला तभी पड़ोसी मोहम्मद फिरोज ने चाकुओं से गोद उसे जख्मी कर दिया। 

आरोपी ने शरीर में आधा दर्जन से अधिक वार चाकु गोद लहूलुहान कर दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजन किसी भी पुरानी रंजीश से इंकार कर रहे हैं। 

मोहम्मद सफीक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और वह चौथी क्लास में पढ़ाई कर रहा था। आरोपी कतरीसराय प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जैसे ही मौके से भागने लगा, तभी मोहल्ले वालों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि नाली में पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

नालंदा से राज

राजगीर मलमास मेला : सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी का हुआ ऑडिशन टेस्ट, 26 का हुआ चयन

राजगीर मलमास मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में 44 स्कूलों के प्रतिभागी शामिल होंगे। सामाजिक सुरक्षा विभाग सहायक निदेशक गायत्री कुमारी ने बताया कि मंगलवार को 40 स्कूलों के प्रतिभागियों को ऑडिशन टेस्ट कराया गया। इनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 26 स्कूलों के प्रतिभागियों का चयन किया गया। मलमास मेले में नौ दिन कला-संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा तो 18 दिन  जिला प्रशासन के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे व  स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम किया जायेगा। सहायक निदेशक ने बताया कि 12 जुलाई को टाउन हॉल में होने वाला ऑडिशन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 14 जुलाई को कराया जायेगा। इसमें संबंधित निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों और स्थानीय कलाकारों से जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे टाउन हॉल में 14 जुलाई को 10 बजे उपस्थित होकर स्क्रीनिंग (ऑडिशन) में भाग लें। ताकि, मलमास मेला में आये श्रद्धालुओं को मनोरंजन की सुविधा मिल सके।

मुहर्रम को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक, डीएम ने कहा हर अखाड़ा जुलूस के लिए हर हाल में नियम के अनुसार लेना होगा लाइसेंस


नालंदा : आगामी मुहर्रम के अवसर पर ताजिया का अखाड़ा कुछ निर्धारित शर्तों के अनिवार्य अनुपालन की सहमति के आधार पर निकाला जाएगा। बगैर लाइसेन्स के कोई भी अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा। 

अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु संबंधित आयोजकों को 13 जुलाई तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देना होगा। 

उक्त बातें जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बिहारशरीफ के टाउन हॉल में स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान कही ।  

  

उन्होंने कहा कि लाइसेन्स में आयोजन से संबंधित सभी शर्तों का वर्णन होगा। इन सभी शर्तों के अनुपालन को लेकर आयोजकों को करना होगा । जिसमें जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या के साथ कम से कम 20 प्रतिशत लोगों को आयोजक के रूप में आधार संख्या के साथ अपना पता देना होगा। इन सभी लोगों के पते का सत्यापन पुलिस के माध्यम से किया जाएगा। 

बाहरी लोगों को जुलूस में शामिल नहीं करेंगे। किसी भी तरह के डीजे के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। लाउड स्पीकर का उपयोग अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त अनुमति के आधार पर लाउडस्पीकर एक्ट के अनुपालन की शर्त पर किया जाएगा। किसी भी तरह का हथियार/लाठी/डंडा का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

किसी भी तरह के अश्लील संगीत तथा भड़काऊ संवाद/नारा आदि पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। निर्धारित रूट एवं समयसीमा का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा। 

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा भी एक-एक कर अपनी बात रखी गई। 

   

जिलाधिकारी ने सभी लोगों को धार्मिक आस्था एवं सच्ची श्रद्धा के साथ अखाड़े में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। सभी आयोजकों को लाइसेंस में निर्धारित शर्तों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करने को कहा गया।

   

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, विभिन्न अखाड़ा के आयोजक, वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।

नालंदा से राज