मनरेगा एवं आवस योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64aeb9557c324.png)
सरायकेला : समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई नें मनरेगा, आवास योजना एवं JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया।
बैठक मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, DPM JSLPS, सभी BPM, BPO, JE, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओ जैसे- विरसा हरित ग्राम योजना, पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, पोटोहो खेल मैदान, दीदी वादी योजना, पोषण वाटिका, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आधार सीडिंग, रिजेक्शन स्कीम, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण इत्यादि योजनाओं का क्रमवार समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधरामक प्रगति लाने के निदेश दिए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नें गम्हरिया एवं नीमडीह प्रखंड में पीडी जैनरेशन (मानव सृजन) में प्रगति लाने के निदेश दिए। वही आधार सीडिंग, डोभा निर्माण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं का स्थल निरिक्षण करे साथ ही योजना का प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा करें।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास योजना (पी. एम. आवास- 2016-2022, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना 2016-2023) का समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना अंतर्गत राजनगर प्रखंड के 6 पंचायत, सरायकेला- 8, गम्हरिया- 4, खरसावां- 5, नीमडीह 1 एवं इचागढ़ के एक पंचायतो मे आवास निर्माण के लंबित कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत विभिन्न प्रखंड मे कुल 158 लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवास योजना को पूर्ण करने हेतु लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने तथा के योजना अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लंबित भुगतान सम्बन्धित मामलो का एक सप्ताह के अंदर निष्पदित सुनिश्चित करने के निदेश दिए।
उन्होंने कहा क्षेत्र में योजनाओं के निरीक्षण क्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंकर लाभुकों को योग्यतानुसार योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।
Jul 14 2023, 15:49