चाईबासा में पश्चिमी का महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी और स्थानीय सांसद एवं विधायक ने सयुंक्त रूप से मछली बाजार केंद्र का उद्घाटन किया
चाईबासा: मंगला हाट बाजार परिसर-चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम जिला के 20सूत्री जिला कार्यक्रम प्रभारी मंत्री-सह- मंत्री- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड के द्वारा महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी के साथ सिंहभूम की सांसद एवं विधायक दीपक बिरूआ की उपस्थिति में मछली बाजार केंद्र का उद्घाटन किया गया.
![]()
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री की सोच थी कि मछुआरा और कृषकों के काम को व्यवसाय का रूप दिया जाए इसको लेकर पूरे राज्य में मछली बाजार केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया था जिसे पूरा करते हुए आज पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा अवस्थित मंगला हाट में या बनकर तैयार हो गया है जिसका आज लोकार्पण किया जा रहा है.
इस तरह के बाजार निर्माण से मछुआरों को भी ऐसा ही करने में काफी सुविधा होगी और लोगों को भी क्रय करने में आसानी होगी, साथ ही मंत्री ने कहा कि पश्चिम समूह जिले में जितने भी बंद पड़ी खदानें हैं उनमें कैज विधि के द्वारा मछली पालन कर लोग व्यवसाय कर सकते हैं जिसे चाईबासा सहित अन्य क्षेत्रों में शुरू भी किया गया है,.
पहले जब झारखंड राज्य अलग हुआ था तब पूरे राज्य में 74 हजार मैट्रिक टन मछली पालन किया जाता रहा है और अब आपके और हमारे प्रयास से यह बढ़कर 238000 मेट्रिक टन हो गया है.
Jul 13 2023, 19:15