*यूनिवर्सल ग्रांड 7 जिम का शुभारंभ*
कानपुर।अफीम कोठी चौराहा स्थित यूनिवर्सल ग्रांड 7 जिम के भव्य उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद (निरंजनी अखाडा) के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री/प्रवक्ता डॉ.रोहित सक्सेना एवं कॉरपरेट स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर विशिष्ट अतिथि और अंतराष्ट्रीय मशहूर बॉडी बिल्डर दीपक नन्दा एवं उनकी पत्नी रूपल नन्दा बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट मौजूद रहे।
ज़िम का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काट कर किया,साथ ही युवाओं को संदेश के रुप मे डॉ.रोहित सक्सेना ने कहा कि खिलाडियो को सलाह है कि वो जल्दी बॉड़ी बनाने के चक्कर मे मिलावटी समानो और गलत दवाओं के झांसे मे ना आये,इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं और युवाओं पर इसका गलत असर पड रहा है।
सरकार की निगाह ऐसे लोगों पर है जो युवाओं मे गलत आदतें और मिलावटी प्रोडक्ट की सप्लाई कर रहे हैं उनके खिलाफ बडी मुहीम चलाई जायेगी।साथ ही जिम के मालिक साहिबे आलम और कानपुर के सलमान राइस आलम को अभूतपूर्व काम और नए ज़िम की शुभकामनाए दी।विजय कपूर ने कहा कि वो सभी खिलडियो के साथ हैं और जरूरत पडने पर सभी की किसी भी स्तर पर जा कर मदद करने को हमेशा साथ हैं,बस खिलाडी शहर और देश का नाम रौशन करें।
दीपक नन्दा और रूपल नन्दा ने कानपुर मे मिले प्यार की बहुत सरहना की और वादा किया की वो लगातार कानपुर आकार यहा के खिलडियो को प्रेरित और शिक्षित करने का काम करते रहेगे और बार-बार कानपुर आते रहेंगे।जिम के मालिक सहिबे आलम,राइस आलम , कोच इमरान,सकिब ने सभी अतिथियो को आने के लिए धन्यवाद दिया और सम्मानित किया।
सहिबे ने कहा के शहर और प्रदेश के लोगो को फिट करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे।














Jul 12 2023, 19:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k