/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *मोबाइल चोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार* Kanpur
*मोबाइल चोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार*


कानपुर। पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कानपुर नगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज के कुशल परिवेक्षण में थाना कलक्टरगंज की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौ.फैन पुत्र फरदीन निवासी मीरपुर कमेला 35 सैय्यद बाला की मजार के पास धाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र लगभग 22 वर्ष को दौराने चैकिंग 11.07.2023 को समय करीब 20.05 बजे सीपीसी मालगोदाम गेट नं0 4 के सामने रेलवे रोड नयागंज थाना कलक्टरगंज से गिरफ्तार किया गया।

तीन टच स्क्रीन फोन बंद हालत में बरामद किये गये। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।नाम पता अभियुक्त-गिरफ्तार करने वाली टीम- प्र0नि0 रामजनम सिंह गौतम थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर,अनि गौरव अत्री थाना कलक्टरंगज कानपुर नगर उ0नि0 अरुण कुमार थाना कलक्टरंगज कानपुर नगर हे0का0957 फिरोज आलम थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर का) 435 विनय मलिक थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर का) 799 रोहित अहिरवार धाना कलक्टरगंज कानपुर नगर उपस्थित रहे।

*यूनिवर्सल ग्रांड 7 जिम का शुभारंभ*


कानपुर।अफीम कोठी चौराहा स्थित यूनिवर्सल ग्रांड 7 जिम के भव्य उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद (निरंजनी अखाडा) के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री/प्रवक्ता डॉ.रोहित सक्सेना एवं कॉरपरेट स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर विशिष्ट अतिथि और अंतराष्ट्रीय मशहूर बॉडी बिल्डर दीपक नन्दा एवं उनकी पत्नी रूपल नन्दा बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट मौजूद रहे।

ज़िम का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काट कर किया,साथ ही युवाओं को संदेश के रुप मे डॉ.रोहित सक्सेना ने कहा कि खिलाडियो को सलाह है कि वो जल्दी बॉड़ी बनाने के चक्कर मे मिलावटी समानो और गलत दवाओं के झांसे मे ना आये,इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं और युवाओं पर इसका गलत असर पड रहा है।

सरकार की निगाह ऐसे लोगों पर है जो युवाओं मे गलत आदतें और मिलावटी प्रोडक्ट की सप्लाई कर रहे हैं उनके खिलाफ बडी मुहीम चलाई जायेगी।साथ ही जिम के मालिक साहिबे आलम और कानपुर के सलमान राइस आलम को अभूतपूर्व काम और नए ज़िम की शुभकामनाए दी।विजय कपूर ने कहा कि वो सभी खिलडियो के साथ हैं और जरूरत पडने पर सभी की किसी भी स्तर पर जा कर मदद करने को हमेशा साथ हैं,बस खिलाडी शहर और देश का नाम रौशन करें।

दीपक नन्दा और रूपल नन्दा ने कानपुर मे मिले प्यार की बहुत सरहना की और वादा किया की वो लगातार कानपुर आकार यहा के खिलडियो को प्रेरित और शिक्षित करने का काम करते रहेगे और बार-बार कानपुर आते रहेंगे।जिम के मालिक सहिबे आलम,राइस आलम , कोच इमरान,सकिब ने सभी अतिथियो को आने के लिए धन्यवाद दिया और सम्मानित किया।

सहिबे ने कहा के शहर और प्रदेश के लोगो को फिट करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे।

*तहसील कर्मियों के आगे भगवान भी मजबूर, जानिए क्या है पूरा मामला*


फतेहपुर। तहसील कर्मियों के खेल के चलते हनुमंत लाल जी महाराज मंदिर की मूर्तियां चबूतरे पर पड़ी गर्मी बरसात एवं सर्दी झेलने को मजबूर हैं यही नहीं कब्जेदारों ने मंदिर में आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है।

मंदिर का प्रबंध तंत्र अवैध कब्जा हटवाने एवं मंदिर निर्माण अपने पास की जमीन पर करवाने हेतु मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कमिश्नरी तक में गुहार लगा चुका है लेकिन तहसील कर्मियों के खेल के आगे सभी फेल हैं और कलयुग में भगवान भी ऐसे लोगों के सामने खुले में रहने को मजबूर हैं।

सूत्रों के अनुसार ग्राम औंग तहसील बिंदकी जनपद फतेहपुर में पैतृक मकान जीटी रोड के किनारे श्री हनुमंत लाल जी महाराज मंदिर लगभग 65 वर्ष पूर्व से बना हुआ था जो जीटी रोड के चौड़ीकरण की परिधि में आने पर मंदिर में स्थापित भगवान श्री हनुमंत लाल जी मंदिर के मूर्तियों को ओम के स्वयं की आराजी संख्या 360 की लगभग 13 बिस्वा के आंशिक भाग पर चबूतरा बनाकर रख दिया गया और 15 दिसंबर 21 को मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया जो उप जिला अधिकारी बिंदकी के आदेश बताकर प्रभारी अधिकारी थाना औग ने रुकवा दिया था।

जिला अधिकारी फतेहपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में मंदिर के सर्व राह कार्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर शर्मा ने बताया कि तब भगवान की मूर्तियां खुले आसमान के नीचे ही रखी हुई हैं सीमांकन कर कब्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर मंदिर के प्रबंध तंत्र ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में प्रार्थना पत्र देकर लाया तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की की धारा 24 के अंतर्गत वाद दाखिल करने को निर्देशित किया गया न्यायालय के निर्देश पर कच्ची नाव का सीमांकन न्यायालय के माध्यम से कराया गया जिसे आरोपियों कब्जेदारों ने सीमांकन रेखाओं को पुनः नष्ट कर दिया।

आरोपियों ने अतिरिक्त जिलाधिकारी फतेहपुर को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि आराजी संख्या 307 से उन्हें कोई लेना देना नहीं है इसके बावजूद भी आराजी संख्या 307 का सीमांकन नहीं कराया गया और न ही कब्जे वापस दिलाए गए।

*ध्रुपद शैली में भजनों एवं शास्त्रीय संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ ने किया लोगों को मंत्र मुग्ध*


कानपुर।संस्कार भारती कानपुर इकाई एवं भगत नामदेव गुरूद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ध्रुपद भजन संध्या एवं शास्त्रीय संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ भव्य रूप से भगत नामदेव गुरुद्वारा हॉल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रंजना देवी संगीत महाविद्यालय (धुपद केन्द्र) कानपुर एवं संस्कार भारती, कानपुर जिला इकाई के कलाकारों ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संयोजन पं० विनोद कुमार द्विवेदी (अध्यक्ष-संस्कार भारती, कानपुर बुन्देलखण्ड प्रान्त) एवं सरदार नीतू सिंह (प्रमुख सेवादार भगत नामदेव गुरुद्वारा) ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्राचीनतम विद्या ध्रुपद गायन शैली में वन्दना तथा राम, हनुमान एवं कृष्ण के ऊपर आधारित ध्रुपद गायन से हुआ। इस प्रस्तुति का संयोजन आयुष द्विवेदी ने किया। प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकार रंजना देवी संगीत महाविद्यालय (ध्रुपद केन्द्र कानपुर) के विद्यार्थी थे। प्रस्तुत होने वाली सारी रचनायें वरिष्ठ गुरू पं० विनोद कुमार द्विवेदी की थी।

इस सुन्दर प्रस्तुति के उपरान्त संस्कार भारती के वरिष्ठ कलाकार- डा० रोचना विश्नोई। अध्यक्ष-कानपुर जिला इकाई), डा० आदर्श त्रिपाठी, रीता वर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष-कानपुर जिला इकाई कविता सिंह आदि ने अपने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति से लोगों को मन्त्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में संगतकार के रूप में दीनदयाल तिवारी, अवनीष राज,

राजकुमार सिंह, जसप्रीत सिंह, हर्षित, सर्वज्ञ मिश्रा, ऋषभ शुक्ला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन 200 से अधिक लोगों द्वारा शास्त्रीय संगीतमय हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ से हुआ जिसका निर्देशन पं० विनोद कुमार द्विवेदी ने किया इस पाठ से सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया।

कार्यक्रम के अन्त में एक पंगत एक संगत गुरू का अतुट लंगर भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा अंगद सिंह, डा इंद्रमोहन रोहतगी, पं० विनेद कुमार द्विवेदी, नीतू सिंह, रोषना विश्नोई, रीता वर्मा, दीपा पाठक, पूजा अवस्थी अजय पाठक, आदर्श त्रिपाठी, कविता सिंह, इन्द्र मोहन रोहतगी, अजीत सिंह छाबड़ा, परमजीत सिंह चन्डोक, सुरेन्द्र पाल सिंह रोहानी, दिवाकर निगम, वैभव मिश्रा, आयुष द्विवेदी एवं संस्कार भारती तथा गुरूद्वारे के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

*श्री यज्ञसेनी वैश्य नवयुवक मण्डल द्वारा भजन संध्या एवं भंडारे का हुआ आयोजन*


कानपुर। श्री यज्ञसेनी वैश्य नवयुवक मण्डल हलवाई समाज कानपुर द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की असीम अनुकम्पा से महाप्रसाद एवं भजन संध्या का आयोजन स्थान महाराष्ट्र भवन खलासी लाइन कानपुर में आयोजित हुआ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ बांके बिहारी जी कि आरती से प्रारंभ हुआ जिसमे मण्डल के सभी कार्यकर्ता तथा भक्तगण उपस्थित रहे आरती के बाद कार्यक्रम में मुकुल बन्धुओं द्वारा मधुर-मधुर भजन जैसे सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया, कजरारे तेरे मोटे मोटे नैन नजर ना लग जाये बिहारी जी, वृन्दावन वन जाउंगी सखी गा कर भक्तो को मग्न कर दिया व भगवान जगन्नाथ जी के दरबार मे मनमोहित झांकियों की प्रस्तुती हुई। 

उक्त कार्यक्रम मे नगर के विधायक अमिताभ बाजपेई, सलिल विश्नोई (सदस्य) विधान परिषद), सुरेन्द्र मैथानी (विधायक) पार्षद अभिषेक गुप्ता (मोनू) तथा यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज के उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर व अन्य जिलों के गणमान्य व अति विशिष्ट व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

*आईएमए हेड क्वार्टर ने डा प्रवीन कटियार को दिया आई एम लीडरशिप अवार्ड*


कानपुर।डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हेड क्वार्टर नई दिल्ली में आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के चीफ प्रॉक्टर डा प्रवीन कटियार को आईएमए लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया।

यह अवार्ड दिल्ली में आईएमए भवन मे दिनांक 1 जुलाई 2023 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवू सिंह चौहान, राज्यमंत्री, संचार मंत्रालय, भारत सरकार एवं आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शरद अग्रवाल,सेक्रेटरी जनरल डा अनिल कुमार नायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष इलेक्ट डा आर वी अशोकन एवं फाइनेंस सेक्रेटरी डा क्षितिज बाली द्वारा प्रदान किया गया।

आई एम ए हेड क्वार्टर द्वारा इस बार पूरे भारतवर्ष से एकेडमिक क्षेत्र, आओ गांव चले क्षेत्र, सामुदायिक सेवा, प्रशासनिक, एमिनेंट पर्सनालिटी, लीडरशिप एवं सीनियर सिटीजन अवार्ड कैटेगरी में अवार्ड प्रदान करने हेतु एप्लीकेशंस मंगाए गए थे। पूरे भारतवर्ष से प्राप्त 450 एप्लीकेशंस में से उत्कृष्ट कार्यों एवं महत्वपूर्ण योगदान के दृष्टिगत केवल 26 लोगों को अवार्ड हेतु चयनित किया गया।

उत्तर प्रदेश से विभिन्न कैटेगरी में केवल दो ही अवार्ड हैं एक डा प्रवीन कटियार, कानपुर का तथा एक डा अनुपम सिरोही मेरठ का। असम, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल,पंजाब एवं गोवा से एक एक चिकित्सक को विभिन्न केटेगरी में अवार्ड मिला है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात एवं बिहार से एक से अधिक चिकित्सक को अवार्ड मिला है।

डा प्रवीन कटियार को पूर्व में भी विभिन्न संस्थाओं एवं आईएमए हेडक्वार्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 5 सितंबर 2022 को उन्हें आई एम ए हेड क्वार्टर द्वारा आईएमए ए एम एस की आनरेरी प्रोफेसरशिप प्रदान की गई थी ।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा के पदाधिकारी गण एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें आईएमए लीडरशिप अवार्ड मिलने पर अत्यंत हर्ष जताया है।

*"लोक कल्याण दिवस" के रूप मे मनाया गया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन*


कानपुर नगर- समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 50 वाँ जन्म दिन पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट कार्यालय में "लोक कल्याण दिवस" के रूप में केक काटकर मनाया गया और उनके स्वास्थ व दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला पूर्व विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने व शोषित तथा वंचित समाज को सरकारी योजनाओ के माध्यम से समाज मे बराबरी का दर्जा दिलाने का कार्य किया। समाजवादी पेंशन, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता तथा लैपटॉप से प्रदेश को हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।

पूर्व सांसद राजाराम पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि अखिलेश यादव की सरकार द्वारा किये गये कार्य को प्रदेश की जनता सदैव याद रखेगी। आज के दिन सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा सरकार हराकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है।

बैठक का संचालन महासचिव ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानपुर दैनिक मजदूर समिति के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, प्रवक्ता अनिल सोनकर, प्रवक्ता नसीम अहमद, राजीव अवस्थी, शिवम मिश्रा व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

*डाक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा में रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित*


कानपुर - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आज डॉक्टर्स डे के अवसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉक्टर्स डे प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत रत्न व पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ बी. सी. राय की स्मृति में मनाया जाता है। सम्पूर्ण चिकित्सक समाज के लिए ये अत्यंत गौरव का दिन होता है।

इस अवसर पर आईएमए चेरिटेबल ब्लड सेंटर कानपुर द्वारा दो स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आई सी ए आई ऑफिस लखनपुर कानपुर में किया गया। जिसमे चार्टेड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट के सदस्यों एवं उनके परिवार जनों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इसी क्रम में यूथ अहेड फाउंडेशन के तत्वाधन में बंसल मैथ क्लासेस बिल्डिंग ओ ब्लॉक गीतानगर में किया गया।इंस्टिट्यूट के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर "मेडिको लीगल मुद्दों से बचने के लिए सीडीसी (सहमति दस्तावेज़ीकरण संचार) विषय पर वक्ता डॉ. जे.के. गुप्ता,राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स मेडिकोलीगल चैप्टर के व्याखान का भी आयोजन आईएमए के सदस्यों के लिए, आईएमए सेमिनार हॉल परेड में किया गया। नगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों/समाज सेवा में सराहनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों, आई०एम०ए० भवन के निर्माण हेतु सराहनीय आर्थिक दान देने वाले चिकित्सकों / व्यक्तियों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों व शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों आदि को सम्मानित किया गया।

मौके पर आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने किया तथा बताया कि हम सब चिकित्सकों को डॉ बी सी राय से प्रेरणा लेकर गरीब असहाय मरीजों की सेवा करना चाहिए।

*एनएचएम के कर्मियों को एक माह का सेवा विस्तार, आदेश जारी*


कानपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों को एक माह का सेवा विस्तार मिल गया है। इस संबंध में 28 जून की शाम को स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर एक आदेश जारी किया गया है।

कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से मार्च-2020 में एलटी, ओटी, डीईओ, डाक्टर,एनएमएस समेत 4500 कर्मचारियों को तीन माह के लिए रखा गया था। इसके बाद इन कर्मचारियों की सेवा आगे बढ़ती रही। लेकिन 30 जून 2023 को सभी की सेवाएं खत्म हो रही थी।

17 जून 2023 को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय ने 30 जून से हटाए जा रहे 4500 कर्मियों के सेवा विस्तार की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा था। इसके साथ ही महामंत्री ने इन कर्मचारियों को स्वास्थ्य मिशन की अन्य सेवाओं या कार्यक्रमों में समायोजित करने का भी सुझाव दिया था।

27 जून को संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया था और माननीय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बाद स्वास्थ्य,चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक माह के सेवा विस्तार का आदेश जारी किया है। महामंत्री अनिल उपाध्याय ने कहा कि इन कर्मियों की सेवाओं को नियमित कराने तथा इन्हें मिशन की अन्य सेवाओं में समायोजित कराने का प्रयास चल रहा है।

*किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*


कानपुर नगर। खतिहर किसान यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तथा भारत सरकार के विरोध स्वरूप देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि किसानों को कई समस्यायें है, जिनसे सरकार को पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन सरकार कोई उचित निर्णय नही ले रही है। किसान मजदूरो के आयुष्मान कार्ड नही बन रहे है, 2014 के पहले की किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापऩ

कानपुर नगर, खतिहर किसान यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तथा भारत सरकार के विरोध स्वरूप देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि किसानों को कई समस्यायें है, जिनसे सरकार को पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन सरकार कोई उचित निर्णय नही ले रही है। किसान मजदूरों के आयुष्मान कार्ड नही बन रहे है, 2014 के पहले की लिस्ट , जिसको आधार माना जा रहा है उसमें नौ सालों से कोई परिवर्तन नही किया गया है। इस अवसर पर संगठन के विनोद पाल ने कहा कि इसी लिस्ट के आधार पर प्रधामंत्री आवास दिये जा रहे है, कहा एमएसपी के आधार पर हरियाणा, पंजाब की तरह उ0प्र0 में भी किसानों की फसल खरीदी जाये।

उन्हे खाद व बीज दिये जो व कृषि यंत्रों को जीएसटी से मुक्त किया जाये। कहा समस्याओं का समय पर निवारण नही होता है तो किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर हीरेन्द्र नाथ दीक्षित, विनोद पाल, कमल चतुर्वेदी, सत्येन्द्र पाल, दयाराम पाल, मीनाक्षी सिंह, अशोक, मुन्ना तिवारी, श्रीकांत पाल, अश्वनी, अरविन्द आदि उपस्थित रहे।

, जिसको आधार माना जा रहा है उसमें नौ सालों से कोई परिवर्तन नही किया गया है। इस अवसर पर संगठन के विनोद पाल ने कहा कि इसी लिस्ट के आधार पर प्रधामंत्री आवास दिये जा रहे है, कहा एमएसपी के आधार पर हरियाणा, पंजाब की तरह उ0प्र0 में भी किसानों की फसल खरीदी जाये। उन्हे खाद व बीज दिये जो व कृषि यंत्रों को जीएसटी से मुक्त किया जाये। कहा समस्याओं का समय पर निवारण नहीं होता है तो किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर हीरेन्द्र नाथ दीक्षित, विनोद पाल, कमल चतुर्वेदी, सत्येन्द्र पाल, दयाराम पाल, मीनाक्षी सिंह, अशोक, मुन्ना तिवारी, श्रीकांत पाल, अश्वनी, अरविन्द आदि उपस्थित रहे।