सरायकेला की संक्षेप खबरे
1. जिले में सरकार के साइकल देने वाली योजना फेल 41715 विद्यार्थियों को 3 साल से नहीं मिली साइकिल कई छात्राओं ने छोड़ी स्कूल।
![]()
2. जिले में डेंगू का कहर जारी डेंगू का एक संदिग्ध मरीज मिला स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा इलाज ।
3.डेवलपमेंट वर्क के कारण टाटा इतवारी ट्रेन 16 जुलाई से 20 जुलाई तक रद्द।
4.कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने दलमा के इको सेंसेटिव जोन में अवैध गतिविधि को लेकर बनाई कमेटी कमेटी देगी अवैध गतिविधियों का रिपोर्ट ।
5.जिले में अब तक 228 मिमी बारिश औसतन बारिश से 54% कम ।
6.जिले में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए 14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान ।
7.शहर में पहली बार 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ी महिलाएं मनाएगी हरेली उत्सव ।
8.चाकुलिया से आधा दर्जन गांव के लोग रात में कर रहे रतजगा 50 हाथियों का झुंड लोधनबनी और लुगहरा गांव में घुसा ।
9.टाटा से बिहार के आरा जा रही सिंह बस पर देर रात असामाजिक तत्वों ने किया पथराव एक घायल ।
10.सरायकेला एसपी ने सभी थानेदारों को दिया नासा और अपराध पर नियंत्रण करने का निर्देश नहीं तो थानेदार पर होगी कार्रवाई ।
11.मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और मृतक मतदाताओं का नाम हटाने का दिया आदेश ।
12.सचिवालय घेराव के नाम पर चंदा नहीं देने वाले ठेकेदार से मारपीट चांडिल थाना में एफ आई आर दर्ज।
13. ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह का भाजपा में शामिल होने की आहट पर समर्थको का लगा आवास पर जमावड़ा ।
Jul 12 2023, 13:04