साप्ताहिक जानता दरबार में उपायुक्त मिले फरियादियों से, सुनी उसकी समस्या,किया त्वरित निष्पादन
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।
![]()
जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओ को लेकर आए दर्जनों लोग आवेदन के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के निष्पादन हेतु सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांतरिट करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।
आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से अनुकंपा समिति सम्बन्धित मामला, भूमि संबंधित मामले, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, सीमांकन, संगम कॉलोनी के समीप अवैध पार्किंग, धान अधिप्राप्ति केंद्रों में क्रय धान के लंबित भुगतान संबंधित मामले, आदित्यपुर गम्हरिया कांडरा रोड मे अवैध पार्किंग पर करवाई सुनिश्चित करने, आर आईटी मोर से विको मोड़ तक स्ट्रीट लाइट स्थापित करने, आदित्यपुर एवं गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांत्रित किया गया।
Jul 12 2023, 10:46