/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के द्वारा सीमांचल मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन Katihar
लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के द्वारा सीमांचल मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

कटिहार : विश्व कि सबसे अग्रनि संस्था लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल के द्वारा सीमांचल मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अमित वर्मा ने बताया कि इस शिविर मे ह्रदयरोग से सम्बन्धित मरीजों का निःशुल्क ई सी जी भी किया गया। साथ ही मधुमेह से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क मधुमेह जांच भी किया गया।

संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रमन कुमार तथा सचिव अब्दुल राशीद ने बताया की कुल 125 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

कटिहार सेंटेनियल के द्वारा हर महीने इसी जगह इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा।

इस आयोजन को सफल बनाने मे डॉक्टर मोनालिसा झा , अमित राज , डॉक्टर आशुतोष झा, डॉक्टर प्रवीण चंद्रा, इमरोज हसन आदि का सहयोग रहा।

कटिहार से श्याम

युवा कांग्रेस ने नफरत छोड़ो देश जोरो के कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच बांटा गुलाब का फूल, किया यह अपील

कटिहार : शहर में युवा कांग्रेस ने नफरत छोड़ो देश जोरो के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच गुलाब के फूल बाटकर देश के लोगो से नफरत फैलाने वालों से दूर रहने का अपील किये।  

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कांग्रेस के पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया है। इसे दूर करने के लिए राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश भर में युवा कांग्रेस नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का कंपैन चला रहे हैं। इसी को लेकर कटिहार में यह आयोजन हुआ है। 

एक सवाल के जवाब में लालू प्रसाद द्वारा राहुल गांधी की शादी और प्रधानमंत्री आवास में शादीशुदा आदमी के प्रवेश से जोड़कर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लालू यादव अक्सर अपने ही अंदाज में बहुत कुछ कह जाते हैं। दोनों बयान का भी खास मायने है।

कटिहार से श्याम

कटिहार: स्वर्गीय पत्रकार राजरतन कमल की तीसरे पुण्यतिथि के अवसर पर दी गई श्रद्धांजली

पत्रकार समाज का आईना होता है और अगर पत्रकार समाज हित में काम करें तो वह अमर हो जाता है।

कटिहार ही नहीं बल्कि बिहार पत्रकारिता में अपने खास पहचान रखने वाले स्वर्गीय पत्रकार राजरतन कमल की तीसरे पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें शहर के गणमान्य लोगों ने याद किया।

इस बीच स्वर्गीय पत्रकार राजरतन कमल के नाम से पहले ही नगर निगम द्वारा पारित उनके घर के सामने वार्ड नंबर 21 सड़क जो पहले ही बन चुका है आज महापौर और सांसद ने विधिवत उसके शीलापट का अनावरण किया।

 पूर्व सांसद तारीक अनवर, पूर्व मंत्री विधायक राम प्रकाश महतो के अलावे कई पत्रकार और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कटिहार में बड़ा हादसा : सावन के पहले सोमवारी को गंगा जल लाने के दौरान डुबे 6 लोग

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। आज सावन के पहले सोमवारी को गंगा स्नान कर गंगाजल लाने के दौरान 6 लोग काढ़ागोला गंगा घाट पर डूब गए। 

हालांकि स्थानीय लोगो के मदद से दो लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया पर चार लोग डूब गए। बाद मे चारो डूबे लोग को स्थानीय लोगो के मदद से बाहर निकाला गया। जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई है और एक का अस्पताल में इलाज जारी है। 

बरारी थाना क्षेत्र के इस घटना में गंगाजल लेने आए सभी लोग स्थानीय कोढ़ा और खेरिया के बताए जा रहे हैं। गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की पुष्टि की है।

कटिहार से श्याम

जदयू युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत किए प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे

कटिहार : जिले में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने जदयू युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत किए।

इस दौरान उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार के नीतियों पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहां कि जदयू युवा साथी 2024 में चुनाव से पहले लोगों के घर-घर तक जाकर नीतीश कुमार के विकास नीति से लोगों को अवगत करवाएंगे।

युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवा महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार के नीतियों को जनता की अदालत में बेनकाब करेंगे।

कटिहार से श्याम

कटिहार: व्यापारियों द्वारा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को सालमारी बाजार की कठिनाइयों से कराया गया अवगत

कटिहार: व्यापारियों द्वारा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को सालमारी बाजार बुलाकर सालों से बाजार वासियों को और रही कठिनाइयों से अवगत कराया जिसको लेकर बाजार वासियों को एक प्रमुख मांग पत्र बाजार के बीचो बीच सालों साल जलजमाव की समस्याओं से निदान हेतु सड़क एवं नाला निर्माण करने का मांग पत्र विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को दिया।

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर इस सड़क को बनाने को लेकर जल्द सभी प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया है।

विधान पार्षद ने बताया कि विभागीय द्वारा सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर जल्द इस सड़क और नाला का निर्माण कराने का आश्वासन लोगों को दिया है।

इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में लोगों ने विधान पार्षद को मांग पत्र देते हुए बताया कि आए दिन इस सड़क पर जाम तथा जलजमाव की समस्याओं से काफी ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ दूरदराज से आने वाले व्यापारियों को भी बाजार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

कटिहार: मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग

कटिहार: कुरसेला थानाक्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर बस स्टैंड के समीप मैजिक पिकअप पर सवार होकर देवघर जा रहे काँवरिया की गाड़ी में लगी आग। दरअसल मैजिक पिकअप वैन पर सवार होकर तकरीबन एक दर्जन महिला पुरुष काँवरिया कटिहार से देवघर जा रहे थे इसी क्रम में कुरसेला चौक के समीप पिकअप वैन के इंजन से धुआं निकलने लगा । 

पिकअप वैन चालक ने आनन फानन में वैन को रोककर सभी काँवरिया को उतारा गया । वहीं गाड़ी से तेज धुआं निकलता देख बस स्टैंड में मौजूद लोग आग बुझाने दौर परे । वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी । 

कुरसेला पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में मौजूद मिनी दमकल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और वैन के इंजन में लगे आग को बुझाया गया । 

गौरतलब है कि कुरसेला पुलिस के फौरन घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने के कारण इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नही हुआ।

नहर में नहाने के दौरान 3 बच्चो की डूबकर हुई मौत

कटिहार में 3 बच्चे की डूबकर मौत, बरारी थाना क्षेत्र के दो और फलका थाना क्षेत्र से एक बच्चे की मौत। बरारी विधायक विजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दो बच्चे की मौत की किया पुष्टि, घटना के बारे में बताया जा रहा है

 कि फलका थाना क्षेत्र से एक बच्चा नहर में नहाने के दौरान डूब गया जिससे उसकी मौत हो गया, वही बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही टोला में बरण्डी नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत हुआ है

 फिलहाल तीन बच्चे की मौत से पूरे इलाके में सनसनी मचा हुआ है।

राजद ने मनाया 27 वा स्थापना दिवस, केक काटकर मनाया जश्न

कटिहार – राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना के आज 27 साल पूरे हो गये। इस मौके पर कटिहार शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम जिला के तमाम नेताओं ने भाग लेते हैं इस मौके पर केक काटकर जश्न मनाया। 

कटिहार राजद जिलाध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है और पार्टी के संस्थापक लालू यादव ने जिस तरह राजनीति में सामाजिक न्याय को तब्बोज दिया है,आम लोग उसकी मुरीद है।

कटिहार से श्याम

कटिहार: एक शख्स को सांप काटने पर पीड़ित के साथ सांप को भी पहुंचाया गया सदर अस्पताल


कटिहार: एक शख्स को सांप काटने के बाद पीड़ित के परिजन पीड़ित के साथ साथ घड़ा में लाल कपड़ा से बांध कर साप को भी लेकर कटिहार सदर अस्पताल पहुँच गया।

मनसाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर बंदर टोला के इस मामले में बताया जा रहा है की मोहम्द सोहराब के भागना मोहम्द मोती को जलावन उतारने के समय साप डस लिया, इस बीच लोगों ने जहरीला सांप को पकड़ लिया और हरिया में लाल कपड़ा से बांध कर सांप को भी अस्पताल ले आया।

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर को इलाज में कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए उन लोगों ने यह तरीका अपनाया है फिलहाल इलाज के बाद मोहम्मद मोती खतरे से बाहर है उधर सदर अस्पताल में इस तरह से घड़ा में सांप को बांधकर ले आने की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है।