सरायकेला:भाजपा नेता रमेश हांसदा सड़क एवम लॉ कॉलेज की मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय में शुरू किया आमरण अनशन।
सरायकेला : जिले के गम्हरिया प्रखंड के डुमरा हुदू सड़क और राजनगर में लॉ कॉलेज की मांग को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सोमवार से आमरण अनशन की शुरुआत की।
![]()
भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा ने हुदू-डुमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले 13 समर्थकों के साथ सरायकेला अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन का शुरुवात कर दिए।
भाजपा नेता रमेश हांसदा और समर्थकों ने अनशन स्थल पर पहुंचने से पूर्व बड़ी संख्या में जुलूस निकाला, जो सरायकेला जिला मुख्यालय के प्रमुख सड़कों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा।
इस मौके पर भाजपा नेता ने बताया कि बगैर कोई ठोस आश्वासन के वे अनशन पर डटे रहेंगे। इस दौरान उन्होंने वर्तमान विधायक और कद्दावर मंत्री चंपाई सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने बताया कि इन दो मुख्य मांगों के अलावा उनके 10 और भी मांगें हैं। जिनमें केसरगढिया से बीटा होते हुए राजाबासा जर्जर सड़क की मरम्मती कराने, खैरबानी से झुरिपदा झलक होते हुए किला सालोडीह चौक तक जर्जर सड़क निर्माण की मांग, राजनगर प्रखंड में महिला कॉलेज और आईटीआई संस्थान देने की मांग, ईटागढ़ -आसंगी पुल का अविलंब निर्माण पूरा करने, गम्हरिया प्रखंड के बासुड़दा में अधूरे जलमीनार को पूरा करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं।
Jul 10 2023, 20:48