सरायकेला :सफलता की कहानी... पिंकी महतो की जुबानी
नाम -पिंकी महतो
समूह का नाम -माँ भवानी आजीविका सखी मण्डल
![]()
PG का नाम रसूनिया आजीविका उत्पादक समूह
गांव का नाम - रसूनिया
प्रखंड -चांडिल
जिला सरायकेला खरसावां
परियोजना का नाम -जोहार परियोजना
मैं पिंकी महतो सरायकेला खरसावां जिले के चंडी प्रखंड के अंतर्गत रनिया गांव की रहने वाली हूं।
सरायकेला : उत्पादक समूह से जुड़ने के बाद मैं दिनांक 27 जुलाई 2019 में रसूनिया आजीविका उत्पादक समूह से जुड़ी उत्पादक समूह में जुड़ने के बाद उत्पादक समूह का बी. के और एम पद पर कार्य कर रही हूं।
मेरे पास पर्याप्त मात्रा में उपजाऊ भूमि होने के बावजूद भी सही तरीके से फसल उगा नहीं पाती थी जिसके कारण कुछ जमीन बेकार पड़ा रहता था उस जमीन पर 4000 क्लिप लेमनग्रास जोहार परियोजना
के तहत मिली प्रशिक्षण के अनुसार दिनांक 12 अगस्त 2020 को लगाई थी लगभग 10 से 11 महीने बाद दिनांक 6 जून 2021 को 14 साल क्लिप कटनी प्रोड्यूसर कंपनी को बेचा जिससे ₹77 प्राप्त हुए वसुनिया जीविका उत्पादक समूह कुल 24 जीती होने 96000 स्लिप लेमनग्रास लगाई हैं जो आकर्षण प्रोड्यूसर कंपनी को 244800 स्लिप बेचा गया ।
जिससे सभी दीदियों को कुल ₹134640 प्राप्त हुआ और अभी भी 96000 पीस लगभग 23:00 पे स्लिप बचा हुआ है दिनांक 6 मार्च 2022 8 मई 2022 एवं 8 अक्टूबर 2022 को क्रमश 6285 0930 एवं 1400 किलोग्राम लेमनग्रास बेची जिसमें कुल राशि ₹12490 प्राप्त हुआ मैं और सोनिया बीजेपी का उत्पादक समूह के सभी लोग बहुत खुश हैं।
क्योंकि सही तरीके से फसल में होने वाली जमीन पर अवैध आय का स्रोत बना हुआ है।
Jul 10 2023, 20:47